बी-टाउन में अक्सर एक्ट्रेसेस अपना वेट और फिगर को मेंटेन करने के लिए डाइटिंग करती हैं या फिर तरह-तरह की डाइट लेकर अपने वजन को कंट्रोल करती हैं। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में 2 फिल्में पुरानी एक्ट्रेस सारा अली खान भी करती हैं। सारा अली खान के बारे में यह बात लगभग सभी जानते हैं कि वह जब बॉलीवुड में नहीं थीं तब वह काफी वजनदार थीं। सारा अली खान अपने वजन को लेकर मीडिया इंटरव्यूज में भी काफी वोकल रही हैं।
सारा ने अपनी वजन बढ़ने की बीमारी से लेकर अपने खाने-पीनी में किए बदलावों के बारे में भी सभी को बताया है। हालही में सारा अली खान की लंच प्लेट की एक तस्वीर सामने आई हैं। इस तस्वीर को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शेयर किया है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा अली खान लंच में क्या खाती हैं जो उनहोंने अपना वजन इतना कम कर लिया है।
इसे जरूर पढ़े- See Pictures: सारा अली खान के बचपन की Unseen Cute Pictures
सारा अली खान का लंच बॉक्स
सारा अली खान लॉकडाउन से पहले वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कलू नंबर-1’ की शूटिंग कर रही थीं । कुछ दिन पहले ने अपने लंच बॉक्स में क्या आता है यह अपने फैंस के साथ शेयर किया था। आपको बता दें कि शूटिंग के दौरान सारा अली खान के घर से ही खाना आता है। सारा अली खान के लंच बॉक्स में क्या होता है इसकी एक तस्वीर वरुण धवन ने शेयर भी की थी। जो तस्वीर वरुण धवन ने शेयर की थी उसमें खीरे के 3 तुकड़े, ग्रेवी वाली सब्जी और बाजरे की एक छोटी सी रोटी है। आपको बता दें कि यह बेहद पौष्टिक डाइट है।सारा अली खान से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
इससे न तो वजन बढ़ता है और न ही यह बॉडी में फैट बढ़ाता है। सारा अली खान यही डाइट रोज लेती हैं। इस डाइट के सहारे ही सारा अली खान ने अपना बहुत वजन कम किया है और इस डाइट की वजह से वह अपने वजन को मेनटेन भी कर पा रही हैं। वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सारा अली खान की इस लंच प्लेट की तस्वीरें शेयर की थीं और इसके बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इसे जरूर पढ़े- Happy Birthday Sara Ali Khan: वजन घटाना है तो फॉलो करिए सारा अली खान का डाइट प्लान
एक जैसा खाती हैं सारा अली खान
सारा अली खान को बॉलीवुड में अभी बहुत कम समय हुआ है मगर, वह बहुत कम समय में ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। उनके लुक्स और स्टाइल के लोग दीवाने हैं। हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है। मगर, एक समय वो भी था जब सारा अली खान का वजन 96 केजी था। मगर अपनी स्ट्रिक्ट डाइट की वजह से उन्होंने अपना वजन 46 केजी कम कर लिया। सारा अली खान कई बार इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वह एक जैसी डाइट हर दिन लेती हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया था, ‘मैं रोज एक जैसा खाना खाती हूं।’ सारा अली खान रोज चिकन और अंडे खाती हैं। वह दिन में 3 बार छोटी-छोटी मील लेती हैं।सारा अली खान से सीखें समर सीजन में ‘फ्लोरल प्रिंट वाली जूतियों’ को आउटफिट के साथ कैसे करें क्लब
ऐसा करके ही वह वजन को कंट्रोल कर पाई हैं। वैसे एक इंटरव्यू के दौरान वह यह भी बता चुकी हैं कि उन्हें मालपुआ और मैगी बहुत पसंद है मगर, जब से वह डाइटिंग कर रही हैं तब से उन्होंने यह सब कुछ खाना बंद कर दिया है। इससे उनका वजन काफी हद तक कम हो गया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों