आज के समय में हर घर में कोई ना कोई किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में अपनी हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप सही समय पर दवा लें। लेकिन अधिकतर लोग दवा के रूप में एलोपैथी का इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। किचन में ही ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बीमारी को दूर करने के लिए किसी जादू की तरह काम करते हैं।
प्राचीन समय से लेकर वर्तमान समय तक, लोग कई अलग-अलग बीमारियों के लिए नेचुरल होम रेमिडीज बनाते हैं और उनका इस्तेमाल करते हैं। घर पर बनने वाली इन नेचुरल दवाइयों का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इनका शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह पूरी तरह से सेफ होते हैं। अधिकतर होम रेमिडीज को तुरंत बनाकर इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कुछ रेमिडीज को बनाकर स्टोर भी किया जाता है। लेकिन एक बार इन्हें बनाने के बाद सही तरह से स्टोर करना बेहद जरूरी होता है, ताकि इनका इफेक्ट शरीर पर हो सके। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन होम रेमिडीज को सही तरह से स्टोर करने के बारे में बता रहे हैं-
पहले करें लेबल
जब आप होम रेमिडीज को स्टोर कर रही हैं तो यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हर्ब्स से लेकर अन्य इंग्रीडिएंट्स से बनने वाली होम रेमिडीज की भी अपनी एक शेल्फ लाइफ होती है। इसलिए, किसी भी नुस्खे को स्टोर करने से पहले उसकी लेबलिंग अवश्य करें। इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आपकी होम रेमिडी किस समस्या को दूर करती है और आप इसे कब तक इस्तेमाल कर सकती हैं। कोशिश करें कि लेबलिंग के दौरान आप उसकी मात्रा के बारे में भी अवश्य लिखें।
इसे जरूर पढ़ें:Best Natural Remedies 2022: HZ के इन घरेलू नुस्खों को किया गया है बेहद पसंद, हेल्दी रहने के लिए करें ट्राई
सूखा हो कंटेनर
जब भी आप अपनी होम रेमिडी को स्टोर कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंटेनर एकदम साफ व सूखा हो। आप चाहें तो किसी भी कंटेनर में घरेलू नुस्खे को रखने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर दो दिन धूप में सूखने दें। इससे दवा के खराब होने की संभावना काफी कम हो जाती है। अगर आप पाउडर के रूप में दवा तैयार कर रही हैं तो उसे जिप लॉक बैग में भी रखा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing: 50 की उम्र में 35 का दिखना है तो नाभि के ये उपाय आप भी आजमाएं
हर्ब्स को स्टोर करने का तरीका
अगर आप हर्ब्स व एसेंशियल ऑयल से बने नुस्खे को स्टोर कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आप उसे सीधे प्रकाश और गर्मी से दूर रखें। इस तरह की होममेड दवा के लिए ठंडी व अंधेरी जगह सबसे अच्छी मानी जाती है। आप उन्हें वहां पर आसानी से स्टोर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इन जड़ी बूटियों से बनने वाले नुस्खों के स्वास्थ्य लाभ कम हो जाते हैं, अगर उन्हें सही तरह से स्टोर नहीं किया जाता है।
इन जगहों पर ना करें स्टोर
- ऐसी कई जगहें होती हैं, जहां पर इन होम रेमिडीज को स्टोर ना करने की सलाह दी जाती है। मसलन-
- स्टोव, डिशवॉशर या रेफ्रिजरेटर जैसे गर्मी और नमी को लॉक करने वाले एप्लाइंस के ऊपर या ठीक बगल में इन्हें बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।
- इसके अलावा बाथरूम या शॉवर के बगल में भी इन्हें रखने से बचना चाहिए। बाथरूम वास्तव में भाप के कारण गर्म हो सकते हैं। जिसके कारण इनकी इफेक्टिवनेस कम हो जाती है।
- आप अपनी होम रेमिडीज को घर में ऐसी जगह पर रखने से बचें, जहां पर छोटे बच्चों की पहुंच हों। कई बार बच्चे अनजाने में इन्हें ले लेते हैं और अगर वे किसी गलत दवा का सेवन करते हैं तो इससे उन्हें समस्या हो सकती है।
तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाकर होम रेमिडीज को सही तरह से स्टोर करें और नेचुरल तरीके से अपनी सभी स्वास्थ्य समस्याओं को बाय-बाय कहें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों