घरेलू नुस्खों से कैसे दूर करें ब्लैकहेड्स, जानें एक्सपर्ट से

नाक के ब्लैकहेड्स से अगर आप भी हैं परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों से उन्‍हें करें रिमूव।

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-01, 17:40 IST
home remidies to remove blackheads

ब्लैकहेड्स होना एक आम सी समस्या है, यह चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, और यह देखने में काफी खराब भी लगते हैं। साथ ही ब्लैकहेड्स को रिमूव करना आसान नहीं होता है। वैसे तो बाजार में ब्लैकहेड्स हटाने के बहुत से प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं, जिनका प्रयोग करके आप इनसे थोड़ा आराम पा सकती हैं। तो आइए जानें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इन आसान घरेलू उपायों के बारे में।

उड़द दाल पैक

udad dal pack to remove blackhead

उड़द दाल से बना पैक ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करता है। जिससे आपको 100 परसेन्‍ट आराम न मिलें मगर 50 से 60 परसेन्‍ट तक आपको अच्छे रिजल्‍ट्स जरूर देखने को मिल जाएंगे।

सामग्री

  • 1 छोटा कप उड़द दाल
  • 1 टमाटर का जूस

बनाने का तरीका

  • किसी भी बर्तन में 1 कप उड़द दाल
  • को भीगोने के लिए रख दें, फिर उसे पीस लें।
  • अब इस मिश्रण में एक टमाटर का जूस को मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स करें और पेस्‍ट तैयार करें।

लगाने का तरीका

blackheads htane ki tips

  • सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से साफ करें और सुखा लें।
  • इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें।
  • लगाने के बाद इसे अच्‍छी तरह से रब करें।
  • इस पैक को करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • बाद में चेहरे को पानी से वॉश कर लें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। (मॉइश्चराइजर से जुड़े हैक्स)
  • आप इस पैक को रेफ्रिजरेटर में रखकर बाद में भी यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए घर पर मिनटों में तैयार करें ये फेस मास्क, जानिए बनाने का तरीका

दूध और शहद

sehad to remove blackheads

दूध और शहद भी ब्लैकहेड्स को कम करने में काफी मददायक होते है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। वहीं दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। इसलिए इन दोनों चीजें ब्लैकहेड्स रिमूव करने में मदद करता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच दूध

बनाने का तरीका

  • किसी भी बर्तन में 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच दूध डालें।
  • इन को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।

इसे भी पढ़ें- 5 Minute Trick: चेहरे से तेल, ब्लैकहेड्स और दाने हटाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी ट्रिक

लगाने का तरीका

  • इस मिक्‍सचर को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रूई की मदद से लगा लें।
  • इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब पानी से चेहरा धो लें।
  • इसके बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

नोट - ऊपर बताए गए किसी भी नुस्‍खे को अपनाने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP