How To Clean My Water Bottle: पानी की अलग-अलग बोतल हम ले आते हैं। लेकिन जब इन्हें अच्छे से साफ रखना भी जरूरी होता है। वरना इसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है। ऐसे में कई सारे हैक्स होते हैं जो हम अक्सर ट्राई करते हैं, लेकिन यह सभी तरीके फेल हो गए हैं। ऐसे में आपको जरूरत है सिर्फ 1 चीज की जो आपकी बोतल को अच्छे से साफ करने के साथ इसके अंदर की बदबू को दूर कर देगा। इसके लिए सिर्फ आपको किचन में रखे चावल को लेना है और इस्तेमाल करना है। आइए आर्टिकल में इस हैक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
पानी की बोतल के ढक्कन पर अक्सर एक काले रंग की परत जम जाती है। ऐसी ही परत बोतल के अंदर भी जमने लगती है, जिसकी वजह से पानी की बोतल से मछली जैसी स्मेल आती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी बोतल को सही तरीके से साफ करें। इससे आपकी बोतल का पानी पीने लायक रहेगा। साथ ही, आपको बार-बार यह स्मैल नहीं आएगी।
इस तरीके से साफ करके आपकी बोतल से दोबारा अजीब बदबू नहीं आएगी। साथ ही, आपको इसे करने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आसानी से आपकी बोतल साफ हो जाएगी।
आपको बता दें कि चावल स्क्रबर का काम करता है। ऐसे में जब हम इसे डालकर बोतल को हिलाते हैं तो इससे बोतल के अंदर जमी गंदगी अच्छे से साफ हो जाती है। साथ ही, इसके नीचे का तला भी अच्छे से साफ हो जाता है। वहीं अगर आप इसमें सेंधा नमक को डाल रहे हैं, तो यह नेचुरल क्लीनर का काम करता है। इससे आपकी बोतल में आने वाली अजीब सी बदबू गायब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Ways To Clean Smelly Water Bottles पानी की बोतलों से आ रही है गंदी बदबू किचन में रखीं ये चीजें सफाई में आएंगी काम
इस तरह से आप घर पर रखे चावल का इस्तेमाल करके अपनी बोतल को क्लीन कर सकते हैं। इससे आपको दोबारा मछली की स्मैल पानी की बोतल से नहीं आएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Freepik/ Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।