कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हममें से ज्यादातर लोग रेगुलर सैनिटाइज और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं। साथ ही वायरस और इन्फेक्शन्स से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना बेहद जरूरी होता है। एक हेल्दी इम्यूनिटी का निर्माण करके आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है और इसके लिए आपको अपनी किचन में कुछ हेल्दी बदलाव करने होंगे। छोटे बदलावों से बड़े परिणाम देखने को मिल सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने शरीर को अच्छी स्थिति में रखना और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है। गेहूं से लेकर बाजरा, चीनी से लेकर लो-कैलोरी स्वीटनर, मिल्क से लेकर वेजिटेबल जूस या स्मूदी तक, आप कुछ बदलाव करके बेहतर हेल्थ पा सकती हैं। आइए जानें हेल्दी रहने के लिए किचन में कौन से बदलाव करने चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं की कुकिंग को आसान बना देंगे ये 7 बेस्ट किचन टिप्स
बहुत कैलोरी से बचने के लिए अपनी डाइट में चीनी की जगह लो कैलोरी स्वीटनर जैसे शहद, ब्राउन शुगर या गुड का सेवन करें। ब्राउन शुगर में कई प्रकार के लवण मौजूद होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करते हैं। ये बीमारियों से भी बचाते हैं। साथ ही शहद न केवल दिल के लिए अच्छा होता है बल्कि यह वजन कम करने में भी मदद करता है। इसके अलावा चीनी का सबसे बेहतरीन विकल्प गुड़ है। आप चाहें तो गुड़ को हर चीज में मिठास के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह खून बढ़ाने में मददगार होता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। चीनी की जगह इन चीजों के इस्तेमाल से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।
अपने रेगुलर ऑयल की जगह जैतून या अलसी के तेल जैसे हेल्दी विकल्पों को बदलें और आज़माएं। ट्रेडिशनल घी भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह हेल्दी फैट से भरपूर होता है और पूरी तरह से नेचुरल है। घी में ओमेगा -6, ओमेगा -3 फैटी एसिड और विटामिन ए, डी, ई, और के मौजूद होते हैं। क्या आप जानती हैं कि जो लोग लैक्टोज असहिष्णु हैं उनके लिए भी घी एकदम सही होता है।
अनहेल्दी जंक फूड्स को रेगुलर खाने से स्ट्रोक, दिल की बीमारियों, टाइप 2 डायबिटीज और मोटापा सहित कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इनमें सोडियम का लेवल हाई होता है। इसकी जगह आप ड्राई फ्रूट्स, फल, पॉपकॉर्न और मखाने जैसे हेल्दी स्नैक्स ले सकती हैं। यह क्रेविंग को कम करता है और खराब कार्ब्स लेने से बचने में मदद करता है।
सॉफ्ट ड्रिंक में आर्टिफिशियल फ्लेवर और चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। क्या आप जानती हैं कि ये कार्बोनेटेड ड्रिंक शरीर पर प्रतिकूल और कठोर प्रभाव पैदा करते हैं? जी हां गर्मियों के मौसम में प्यास बहुत ज्यादा लगती है और ज्यादातर लोग गले को तर करने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो सावधान हो जाएं। यह सॉफ्ट ड्रिंक्स आपको मोटा और डायबिटीज का रोगी बनाने के साथ आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। इससे बचे रहने के लिए आप ड्रिंक में बदलाव लाएं और ताजा, मौसमी फलों और सब्जियों के ड्रिंक्स लें। इससे आपके शरीर में पानी का लेवल भी बना रहेगा और आप खुद को हेल्दी और एनर्जी से भरपूर पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: किचन में काम को आसान बनाएंगे ये 5 टिप्स और बचेगा आपका बहुत सारा टाइम
हम में से ज्यादातर लोगों की किचन में साधारण नमक मौजूद होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जहां एक ओर साधारण नमक रिफाइंड किया गया होता है वहीं सेंधा नमक दरदरा पिसा होता है। साधारण नमक में सोडियम की मात्रा अधिक होने के कारण यह हेल्थ को नुकसानपहुंचाता है। इसके मुकाबले सेंधा नमक कम खारा और आयोडीन मुक्त होता है। इसमें सोडियम की मात्रा कम, पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा ज़्यादा पाई जाती है जो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा नमक का सेवन कम मात्रा में करें। अधिक नमक खाने से इम्यून सेल्स बैक्टीरिया को जल्द और बुरी तरह से खराब करतेे हैंं।
किचन में इन हेल्दी और छोटे-छोटे बदलावों को करके आप भी अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना सकती हैं। डाइट से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।