Mini Tibet In India: मिनी तिब्बत के नाम से मशहूर हैं देश की ये खूबसूरत जगहें, आप कब पहुंच रहे हैं?

भारत में ऐसी कोई खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें मिनी तिब्बत के नाम से जाना जाता है। इन जगहों पर घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

 

famous places to famous for mini tibet in india

Mini Tibet In India: भारत एक ऐसा देश है जहां एक धर्म के नहीं, बल्कि कई धर्मों के लोग रहते हैं। देश के किसी भी कोने से घूमने के लिए चले जाए आपको हर धर्म के लोग मिल जाएंगे।

देश के अलग-अलग हिस्सों कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कुछ विशेष नामों से भी फेमस हैं। जैसे- जोधपुर को झीलों की नगरी, दिल्ली-दिलवालों की नगरी या फिर लखनऊ को नवाबों का शहर।

देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। इन तिब्बती जगहों पर कई लोग घूमने का भी सपना देखते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको देश में मौजूद मिनी तिब्बत के नाम से फेमस कुछ बेहतरीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मैक्लॉडगंज (What is Mcleodganj famous for)

What is Mcleodganj famous for

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद मैक्लॉडगंज एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए लिए पहुंचते हैं।

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैक्लॉडगंज को पूरे भारत में मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको लाखों की संख्या में तिब्बती लोग मिल जाएंगे। यहां तिब्बती संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी मिल जाएगा। कहा जाता है बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा मैक्लॉडगंज में ही रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:Andaman and Nicobar: अंडमान एंड निकोबार ट्रिप को बनाना है यादगार तो इन गलतियों को करने से जरूर बचें

दिल्ली का मिनी तिब्बत ( Mini tibet in delhi)

Mini tibet in delhi

देश की राजधानी अपनी संस्कृति, खान-पान और ऐतिहासिक जगहों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। यह एक ऐसा शहर है, जहां आपको हर कोने में हर धर्म के लोग मिल जाएंगे।

दिल्ली में स्थित मजनू का टीला एक ऐसी जगह है, जिसे पूरा दिल्ली 'मिनी तिब्बत' के नाम से जनता है। मजनू का टीला तिब्बती संस्कृति का जीता-जागता नमूना माना जाता है। मजनू का टीला तिब्बती पारंपरिक और तिब्बती व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए शहर के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। यह शॉपिंग के लिए भी फेमस माना जाता है।

लद्दाख का मिनी तिब्बत (Mini tibet in ladakh)

Mini tibet in ladakh

लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए जिस तरह पूरी दुनिया में फेमस है, ठीक उसी तरह भारत का यह हिस्सा तिब्बती संस्कृति के लिए भी फेमस है। यहां आपको हर तरह तिब्बती लोग मिल जाएंगे। इसलिए लद्दाख को पूरे भारत का 'छोटा तिब्बत' के नाम से भी जाना जाता है।

लद्दाख में ऐसे कई प्राचीन और फेमस बौद्ध मठ मिल जाएंगे, जो पौराणिक काल से बौद्ध धर्म से जुड़े हुए है। यहां कुछ ऐसे बौद्ध मठ मौजूद है, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

हेमिस मठ, दुग्पा कारग्युटपा और थिकसे मठ कुछ ऐसे बौद्ध मठ है, जिन्हें भगवान बुद्ध और तिब्बती संस्कृति का प्रतीक माना जाता है।

छत्तीसगढ़ का मिनी तिब्बत (Mini tibet in chhattisgarh)

Mini tibet in chhattisgarh

शायद आप सोर्च रहे होंगे कि हिमाचल, लद्दाख और दिल्ली में स्थित मिनी तिब्बत तो ठीक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में मिनी तिब्बत कैसे हो सकता है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्थित मैनपाट पूरे भारत में मिनी तिब्बत के नाम से भी जाना जाता है।

छत्तीसगढ़ के पहाड़ों में मैनपाट में जाने के बाद लानियों को बुद्ध की शरण में आने का भी अहसास होता है। यहां आपको हर तरफ तिब्बती ही तिब्बती लोग मिलेंगे। यहां स्थित तिब्बती मठ और तिब्बती कैंप को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैनपाट में स्थित पहाड़ों की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला भी बोला जाता है।

इसे भी पढ़ें:कहानी हिमालय की गोद में स्थित एक भव्य और रहस्यमयी फोर्ट की, जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी


मसूरी का मिनी तिब्बती (Mini tibet in uttarakhand)

Mini tibet in uttarakhand

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी को पूरी दुनिया में 'पहाड़ों की रानी' के नाम से जाना जाता है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आपको बता दें कि मसूरी बस स्टैंड से करीब 4 किमी की दूरी पर मौजूद एक बड़ी तिब्बती बस्ती है, जिसे कई लोग हैप्पी वैली के नाम से जानते हैं। यहां आप करीब से तिब्बती संस्कृति को निहार सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP