herzindagi
camping places for friend in hyderabad

हैदराबाद के पास इन जगहों पर कर सकते हैं आप कैंपिंग, दोस्तों के साथ बनाएं नाइट पार्टी का प्लान

हैदराबाद शहर के आसपास कई खूबसूरत जगहें आपका इंतजार कर रही हैं।  इन जगहों पर जाने से आपकी थकान दूर हो जाएगी और ताजगी का अहसास होगा।   
Editorial
Updated:- 2024-08-08, 14:16 IST

रोजमर्रा की जिंदगी में किए जाने वाले काम से हर कोई बोर हो जाता है। अगर आप एक बड़े शहर में रहते हैं, फिर तो आपको ऐसा लगेगा जैसे जिंदगी बस काम करते हुए निकल जाएगी। क्योंकि शहरों में एक शांत और सुकून वाला वातावरण आपको हर जगह नहीं मिलता।

इसके लिए आपको एक खास जगह जाना पड़ता है। अगर आप अपने रोज के काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी चाहते हैं, तो अपने दोस्तों के साथ नाइट कैंपिंग का ट्रिप प्लान करें। इससे आपको कुछ मनोरंजक करने का भी मौका मिलेगा और आपका मूड भी फ्रेश होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हैदराबाद के पास स्थित कुछ कैंपिंग के लिए जगहों के बारे में बताएंगे। आप वीकेंड पर जाने की प्लानिंग अभी से बना लें। 

विकाराबाद

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by HYDERABAD CITY EXPLORE (HCE) (@hyderabadcityexplore)

अगर आपको शहर के शोर शराबे, ट्रैफिक और प्रदूषण से दूर कहीं ट्रिप प्लान करना है, तो यह जगह आपको पसंद आएगी। हरियाली पसंद करने वाले लोगों को यह जगह पसंद आएगी। विकाराबाद आपको अनंतगिरि पहाड़ों का रास्ता दिखाएगा, जो वाकई आपकी थकान को खत्म कर देगा। यहां आप अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी जा सकते हैं। यहां पहाड़ी पर ही भगवान विष्णु का अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर भी स्थित है।

  • हैदराबाद से विकाराबाद की दूरी- 72 किलोमीटर
  • यात्रा का समय- 2 घंटे

इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

महबूबनगर

यह हैदराबाद के पास घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। कैंपिंग पसंद करने वाले लोगों को महबूबनगर भी पसंद आएगी। हैदराबाद के पास 200 किमी के भीतर घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यह जगह किलों, मंदिरों और खंडहरों का घर है। अगर आप यहां कैंपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो पहाड़ी की चोटी पर स्थित कोइलकोंडा किला देखने जरूर जाएं। यहां से सूर्यास्त का नजारा जादुई आकाश की तरह लगता है।

  • हैदराबाद से महबूबनगर की दूरी- 102 किलोमीटर
  • यात्रा का समय- 2 घंटे

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद के कपल्स के लिए खुशखबरी, सस्ते में बनाएं इन टूर पैकेज के साथ घूमने का प्लान

 

 

खिला घनपुर

places for friends in hyderabad

ट्रैकिंग और कैंपिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग के सामान है। इस पहाड़ी की चोटी पर एक किला है। जब आप ट्रेक पर निकलेंगे, तो आपको बहुत सारे खंडहर, तोप पूराने जगह की चीजें देखने को मिलेंगी। वाकई यह जगह एक इतिहास प्रेमी को बहुत पसंद आएगी। लेकिन केवल कैंपिंग के लिए जा रहे लोगों को भी यह बेहद रोमांचक लगेगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।