herzindagi
munmun dutta cooking tips

कुकिंग का शौक रखती हैं मुनमुन दत्ता, बना लेती हैं हर तरह की डिशेज

मुनमुन ने कहा कि वो किचन में एक्सपरिमेंट से भी नहीं डरती, ऐसा नहीं है कि कभी उनसे खाना बिगड़ता नहीं है मगर, वो हार नहीं मानती और कुछ न कुछ नया ट्राय करती रहती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-24, 18:57 IST

शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में कमाल की कुक हैं और तरह के डिशेज़ बनाना जानती हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि कुकिंग को लेकर मुनमुन कितनी सीरियस हैं। हमसे ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने हमें अपने इस शौक के बारे में बताया जो अब उनका पैशन बन गया है।

मुनमुन ने हमें अपने पसंदीदा डिशेज़ के बारे में भी बताया और कहा कि वो कहीं बाहर जाकर रेस्तरां का खाने से बचती हैं और घर पर अपने हाथ से बना खाना ही पसंद करती हैं। कुकिंग से मुनमुन का प्यार कितना गहरा है, आइये जानते है-

munmun dutta cooking tips

बनना चाहती हैं कुकिंग शो का हिस्सा

मुनमुन ने कहा कि वो खाना बनाना बहुत अच्छी तरह जानती हैं और जिसने भी उनके हाथ का खाना खाया है वो उनकी तारीफें करते थकता नहीं है। वो दिन भर इंडियन और इंटरनेशनल कुकरी शोज़ देखती रहती हैं और हर शो से कुछ न कुछ ज़रूर सीखती हैं और उसे जल्द से जल्द बनाने की भी कोशिश करती हैं। उन्होंने हमसे कहा कि कुकिंग उनका पैशन बन गया है और वो किसी कुकरी शो का हिस्सा भी बनना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि उनकी कुकिंग स्किल्स बड़े पैमाने पर लोगों के सामने आए। जब हमने उनसे उनकी स्पेशलिटी पूछी तो उन्होंने कहा कि वो इंडियन, इटालियन, चायनीज़ हर तरह का खाना बना सकती हैं मगर, बंगाली खाना उनकी स्पेशलिटी है। इसमें उन्हें कोई मात नहीं दे सकता।

munmun dutta cooking tips

टीवी इंडस्ट्री की ये अभिनेत्री है मुनमुन की फूडी पार्टनर

मुनमुन ने कहा कि वो और अभिनेत्री देबिना बैनर्जी बहुत अच्छी दोस्त हैं और अक्सर बंगाली डिशेज़ के बारे में बात करती रहती हैं। “मैं और देबिना अक्सर एक दूसरे के घर आते हैं और कुछ नया बनाते हैं, वो मेरी फूडी पार्टनर हैं। हम दोनों को ही खाना बनाने और खाने का शौक है। देबिना फिश करी बहुत अच्छा बनाती हैं। हम दोनों पहले से ही अच्छे दोस्त थे मगर शायद फ़ूड लव की वजह से हम एक दूसरे के और भी करीब आए हैं। मैं वैसे भी बाहर रेस्तरां में जाकर खाना नहीं खाती मुझे घर पर बना खाना पसंद है।   

मुनमुन ने कहा कि वो किचन में एक्सपेरिमेंट से भी नहीं डरती, ऐसा नहीं है कि कभी उनसे खाना बिगड़ता नहीं है मगर, वो हार नहीं मानती और कुछ न कुछ नया ट्राय करती रहती हैं। आप जानकार चौंक जाएंगे कि स्ट्रीट फूड्स जैसे, पानी पूरी, सेव पूरी और सैंडविच भी मुनमुन घर पर ही बनाती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।