herzindagi
mrunal thakur travel plans exotic places main

एक साल में 8 जगह घूमी हैं मृणाल ठाकुर, इसमें शामिल हैं चकराता ताईवान जॉर्डन और मलेशिया

मृणाल एक साल में तकरीबन 8 जगहों को एक्सप्लोर कर चुकी हैं। अपने आपको सोलो ट्रेवलर कहने वाली मृणाल को कश्मीर और लंदन बहुत पसंद है, आइये जानते हैं इनकी ट्रेवल स्टोरी के बारे में।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-24, 17:16 IST

टीवी शोज़ ‘हर एक युग में आएगा अर्जुन’ और ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई दी गईं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही रितिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘सुपर 30’ में नज़र आने वाली हैं। मृणाल ने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लव सोनिया’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। धुलिया, महाराष्ट्र में पली-बढ़ीं मृणाल ट्रेवलिंग का बड़ा शौक रखती है और हर कुछ दिनों में कहीं ना कहीं घूमें का प्लान बना ही लेती हैं।

मृणाल ने हमसे बातचीत के दौरान ट्रेवल को लेकर अपने प्यार के बार में खूब सारी बातें कीं और बताया कि वो कुछ सालों पहले एक साल में तकरीबन 8 जगहों को एक्सप्लोर कर चुकी हैं। अपने आपको सोलो ट्रेवलर कहने वालीं मृणाल को कश्मीर और लन्दन बहुत पसंद है, आइये जानते हैं इनकी ट्रेवल कहानी-

अगर एक्टर नहीं होती तो बस घूमती रहती

mrunal thakur travel plans exotic places inside

मृणाल ने कहा कि मुझे ट्रेवल करना बहुत पसंद है। मैं घर पर टिक ही नहीं सकती। हर थोड़े दिनों में मुझे कहीं जाने का भूत सवार हो जाता है और मैं उसे अपने सर से उतारकर ही दम लेती हूँ। इसका मतलब मैं कुछ भी करके घूमने निकल ही जाती हूँ। मैं अगर एक्टर नहीं होती तो शायद ट्रेवलिंग ही कर रही होती, यहाँ-वहाँ घूम रही होती। इसलिए रोड ट्रिप्स भी मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मैं अपने परिवार के साथ भी रोड ट्रिप्स पर गई हूँ मगर, ज्यादा लम्बी नहीं। मुझे ड्राइविंग करने में बड़ा मज़ा आता है, मेरे घर पर सिर्फ मैं ही हूँ जिसे ड्राइविंग आती है।

Read more : तो इसलिए पसंद है नोरा फतेही को 'पेरिस'

लंदन और कश्मीर हैं मेरे मृणाल के फेवरेट

mrunal thakur travel plans exotic places inside

मृणाल ने हमें बताया कि वो कुछ सालों पहले कश्मीर गई थी और जाने के पहले कई दिनों तक खूब एक्साइटेड थीं क्योंकि उन्हें बर्फ देखनी थी, स्नोफॉल देखना था। कश्मीर उन्हें बहुत सुंदर लगा मगर अफ़सोस यह रह गया कि उस दौरान उन्हें स्नो फॉल देखने नहीं मिला और बर्फ भी बहुत कम जगहों पर थीं। इसी वजह से मृणाल फिर से कश्मीर जाना चाहती हैं। अपने फेवरेट इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लन्दन बहुत पसंद है और वो कई बार वहाँ जा चुकी हैं।

More For You

एक साल में 8 जगहों को किया है एक्सप्लोर

mrunal thakur travel plans exotic places inside

मृणाल ने आगे कहा, 'मैंने एक साल में तकरीबन 8 जगहों को एक्सप्लोर किया है। कुछ जगह मैं अकेले गई थी और कुछ जगह मेरे दोस्त मेरे साथ थे। हम सभी को घूमने का शौक है। एक साल में मैं Chakrata, Taiwan, Jordan, Malaysia, Hong Kong, London, US और Melbourne देख चुकी हूं। इस पूरे साल मैंने बहुत एन्जॉय किया, नई जगहों को एक्सप्लोर किया, नए लोगों से मिली, तरह-तरह का खाना खाया लेकिन, काम करना भी ज़रूरी है इसलिए मैं हर साल ऐसे ट्रेवलिंग नहीं कर सकती।

Image Courtesy: instagram (@mrunalofficial2016)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।