herzindagi
instagram worthy place in india for travel bloggers

इंस्टाग्राम पर बढ़ाना चाहते हैं फॉलोअर्स, तो भारत की इन जगहों पर जाएं ट्रैवल ब्लॉगिंग के लिए

भारत में खाने-पीने और घूमने शौकीन लोग जगह-जगह जाकर वीडियो बनाते हैं और इसे इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए लोगों को दिखाना पसंद करते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-07-10, 16:51 IST

भारत की कई मशहूर जगहों को देखने के लिए साल भर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अब कई लोगों को इसलिए भी घूमना पसंद है, क्योंकि वह अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और फॉलो चाहते हैं। इसलिए वह ट्रैवल ब्लॉगर बनकर देश के कोने-कोने घूमते हैं और इसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

अगर आपके फॉलोअर्स भी कम हैं और आप ट्रैवल ब्लॉगिंग करके इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का नजारा वाकई हर किसी को पसंद आएगा। 

कोडईकनाल, तमिलनाडु

kodaikanal

 कोडईकनाल मानसून के दौरान घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। सुंदर झरने के साथ-साथ झरने सिर को छुते बादलों का नजारा वाकई आपको लाखों व्यूज के साथ फॉलोवर्स भी देगा। यहां आप तीन दिन और दो रात के लिए जा सकते हैं। घूमने का खर्च करीब 10 हजार तक आएगा। 

शिलांग, मेघालय

shillong peak

मानसून के दौरान घूमने शिलांग का नजारा भी हर किसी को आकर्षित करता है।  यहां के झरने और पर्वत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यहां आप गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पहुंच सकते हैं। अगर आपको अच्छी तस्वीरें और वीडियो में अच्छा नजारा दिखाना है, तो भारत में यहां जाने का प्लान जरूर बनाएं। 

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में रहने वाले बहुत कम लोग जानते हैं इस जगह के बारे में, क्या आप यहां गए हैं

लोनावला, महाराष्ट्र

Lonavala best

 मुंबई और पुणे के बीच स्थित लोनावला भी मानसून में ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है। सबसे खास बात यह है कि यहां आप कम बजट में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। दोस्तों के साथ 2 दिन का ट्रिप प्लान करें और अच्छी वीडियो के साथ-साथ अच्छे मौसम का भी लुत्फ उठाएं। 

रानीखेत, उत्तराखंड

'फूलों की घाटी' के पास स्थित रानीखेत भी मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। दिल्ली से बसों द्वारा यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।  यहां भी आप मात्र 10 हजार में अपना 2 दिन का ट्रिप पूरा कर सकते हैं। यह उत्तराखंड घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- दोस्ती को बदलना चाहते हैं रिश्ते में, तो पार्टनर को प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं बेंगलुरु की ये 3 जगहें

 

अराकू

aerial

 बारिश के मौसम में सुहावना दिखने वाली सबसे अच्छी जगह है।  यह क्षेत्र मानसून के दौरान अपनी सुंदरता से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। विशाखापट्टनम से यहां पहुंचना बहुत आसान है। किरंदुल पैसेंजर ट्रेन से भी आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।