जयपुर के इन खूबसूरत होटल्स में शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ़ उठाएं, किराया भी है बहुत कम

अगर आप भी शाही अंदाज में खूबसूरत होटल में ठहरना चाहते हैं तो जयपुर ट्रिप के दौरान इन होटल्स में पार्टनर, दोस्तों और परिवार के साथ ठहर सकते हैं। 

 

most beautiful hotels in jaipur rajasthan

राजस्थान का जयपुर एक ऐसा शहर है जहां सिर्फ देश के कोने-कोने से नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने और मेहमान नवाजी का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां मौजूद विश्व प्रसिद्ध पैलेस, फोर्ट और इमारत खासा महत्व रखते हैं।

लेकिन जयपुर यात्रा में सैलानियों को एक दिक्कत ज़रूर होती है और वो है ठरहने की जगह। कई बार सही होटल के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते इधर-उधर ठहरना पड़ जाता है।

ऐसे में अगर आप भी जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बहुत कम पैसे में एकदम शाही अंदाज में ठहर सकते हैं। इन होटल्स में सैलानियों का स्वागत भी शाही अंदाज में किया जाता है। आपको बता दें कि ये होटल्स जयपुर के सबसे खूबसूरत होटल्स में भी आते हैं। आइए इन होटल्स के बारे में जानते हैं।

जयपुर मैरियट होटल (Jaipur Marriott Hotel)

Jaipur Marriott Hotel

जयपुर में मौजूद जयपुर मैरियट होटल उन चुनिंदा होटल्स में एक है जिसे बेहद ही खूबसूरत होटल माना जाता है। कहा जाता है कि इस होटल में वो सभी सुविधाएं मिलती हैं जो किसी फाइव स्टार होटल में मिलती हैं।

इस खूबसूरत होटल के अंदर कई लक्जरी और डीलक्स कमरे भी मौजूद है। इसके अलावा इस होटल में स्विमिंग पूल के साथ-साथ खूबसूरत गार्डन भी मौजूद है जहां आप सैर कर सकते हैं।

  • पता-आश्रम मार्ग, जवाहर सर्किल के पास-जयपुर-302015
  • किराया-लगभग 8 हज़ार रुपये प्रति रात

फोर्ट चंद्रगुप्त (Fort Chandragupt)

Fort Chandragupt

बाहर से देखकर कोई लोगों को लगता है यह एक फोर्ट है और उतना सही भी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि फोर्ट चंद्रगुप्त एक बेहतरीन फोर्ट होने के साथ-साथ एक हेरिटेज होटल भी है।

इस होटल में वो तमाम सुविधाएं मिलती हैं जो किसी बड़े होटल में मिलती हैं। फोर्ट चंद्रगुप्त लक्जरी रूम के साथ-साथ डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम भी मौजूद है। इस होटल के अलावा लोन भी मौजूद जहां आप सुबह-शाम टहल सकते हैं।(विश्व के सबसे खूबसूरत होटल्स)

  • पता-स्टेशन रोड, स्टैंड के पास, कांटी नगर, सिंधी कैंप, जयपुर, राजस्थान 302001
  • किराया- लगभग 4 हज़ार रुपये प्रति रात

होटल राजस्थान पैलेस (Hotel Rajasthan Palace)

Hotel Rajasthan Palace

जयपुर के आदर्श नगर में मौजूद होटल राजस्थान पैलेस एक खूबसूरत होटल होने के साथ-साथ एक भव्य इमारत भी है। इस पैलेस में लगभग 20 से भी अधिक लक्जरी रूम के साथ-साथ डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम मौजूद है।

यह होटल राजस्थानी मेहमान नवाजी और शाही स्वागत के लिए पूरे जयपुर में फेमस है। यहां ठहरने के साथ-साथ लजीज राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।

  • पता-पीलवा गार्डन, 3, मोती डूंगरी रोड-जयपुर, राजस्थान 302004
  • किराया- लगभग 6 हज़ार रुपये से भी कम प्रति रात

अलसीसर हवेली (Alsisar Haveli)

Alsisar Haveli

अगर आप जयपुर में मौजूद फाइव स्टार होटल या पैलेस का फील लेना चाहते हैं तो फिर आपको जयपुर में मौजूद अलसीसर हवेली में ठहरने के लिए पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि आलीशान हवेली एक से एक बेहतरीन सुविधाओं के लिए लोकप्रिय हैं।

आपको बता दें कि अन्य होटल की तरह अलसीसर हवेली में भी लक्जरी रूम के साथ-साथ डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम मौजूद है।(रेलवे स्टेशन पर बने हैं महंगे होटल जैसे ये रूम)

  • पता-संसार चंद्र रोड, श्री राम कॉलोनी-जयपुर, राजस्थान 302001
  • किराया-लगभग 8 हज़ार रुपये प्रति रात

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@rajasthanpalacehotel,thrillophilia)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP