herzindagi
image

मानसून में मथुरा से 5000 में इन 3 खूबसूरत जगहों पर घूम आएं, ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप

Monsoon Trip From Mathura: रात को मथुरा से बस या ट्रेन लीजिए और आसानी से इन 3 खूबसूरत और शानदार जगहों पर पहुंच जाएं। 5 हजार में दिल खोलकर इन जगहों पर मौज-मस्ती कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 18:05 IST

Trip under rs 6000 from mathura: रिमझिम बारिश में खूबसूरत और शानदार जगहों पर घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो बारिश का हसीन लुत्फ उठाने के लिए अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर पहुंच जाते हैं। दिल्ली से महज 84 किमी दूर स्थित मेरठ वाले भी मानसून में बजट के अंदर किसी न किसी शानदार घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में अगर मेरठ वाले रिमझिम बारिश में किसी शानदार जगहें घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो महज 5000 रुपये के अंदर इन 3 शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे बनाएं ट्रिप।

मेरठ से मसूरी का ट्रिप

hill stations near meerut

अगर आप रिमझिम बारिश का लुत्फ किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन पर उठाना चाहते हैं, तो आसानी से 6 हजार के अंदर 2 दिनों के लिए मसूरी का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

  • मेरठ से मसूरी आप बस से पहुंच सकते हैं, जिसका किराया करीब 500-600 रुपये के आसपास होता है।
  • मेरठ से मसूरी के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है।
  • मसूरी में करीब 500-700 रुपये में स्टे करने के लिए अच्छे कमरे मिल जाते हैं।
  • घूमने के लिए करीब 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से स्कूटी रेंट पर मिलती है।
  • एक दिन में खाने-पीने पर 300-400 रुपये खर्च कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 14 हजार में देखें पूरा ओडिशा.! IRCTC के इस टूर पैकेज में होटल-खाना और ट्रेन टिकट भी होगा शामिल

मेरठ से जयपुर का ट्रिप

jaipur best places

अगर आप राजस्थान के किसी शानदार और ऐतिहासिक शहर में मानसून में का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंच जाना चाहिए। मेरठ से जयपुर 6 हजार में आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

  • मेरठ से जयपुर बस से पहुंच सकते हैं, जिसका किराया करीब 400-500 रुपये के आसपास होता है।
  • मेरठ से जयपुर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। स्लीपर क्लास का टिकट 200-300 रुपये और एसी का 1000-1200 रुपये के आसपास होता है।
  • जयपुर में स्टे करने के लिए 800-1000 रुपये में अच्छे कमरे मिल जाते हैं।
  • कैब का टैक्सी लेकर पूरे शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जिसका किराया 1000-1500 रुपये के आसपास होता है।
  • एक दिन में खाने-पीने पर 300-400 रुपये खर्च कर सकते हैं।

मेरठ से ऋषिकेश का ट्रिप

गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन है। मानसून में ऋषिकेश की खूबसूरती देखने के लिए सिर्फ मेरठ ही नहीं, बल्कि अन्य कई राज्यों से पर्यटक पहुंचते हैं।

  • मेरठ से ऋषिकेश बस से पहुंच सकते हैं, जिसका किराया करीब 450-550 रुपये के आसपास होता है।
  • मेरठ से ऋषिकेश के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है।  
  • ऋषिकेश में स्टे करने के लिए 500-600 रुपये में अच्छे कमरे मिल जाते हैं।
  • ऋषिकेश में आप गंगा नदी के किनारे टेंट कैम्प में भी स्टे कर सकते हैं, जिसका किराया करीब 1000 रुपये के आसपास होता है।
  • ऋषिकेश को एक्सप्लोर करने के लिए स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं, जिसका किराया करीब 500 रुपये प्रति दिन होता है।
  • एक दिन में खाने-पीने पर करीब 300-400 रुपये खर्च कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जिंदगी हसीन हो जाएगी, पार्टनर के साथ अगस्त में देश की इन टॉप 5 रोमांटिक जगहों पर घूम आएं

इन जगहों पर भी पहुंच जाएं

nainital form meerut

मेरठ के आसपास में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें मानसून में 5000 रुपये के आसपास में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- नैनीताल से लेकर वृंदावन, चकराता और अजमेर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।