शो ‘झाँसी की रानी’, ‘सर्विस वाली बहू’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ में लीड किरदार निभाती हुई कृतिका सेंगर ने अपने हर किरदार से लोगों को इम्प्रेस किया है। कृतिका टैलेंटेड भी हैं और खूबसूरत भी। इनकी रील लाइफ की कहानियां तो आपने खूब पढ़ी होंगी अब हम आपको बताएंगे कि रियल लाइफ में कृतिका कैसी हैं।
कृतिका अपने आपको दिल से बिलकुल देसी लड़की मानती हैं। उन्हें हर चीज़ में इंडियन टच पसंद है, अब ये कपड़ों की बात हो या खाने की। कृतिका ने हमें बताया कि वो फूडी तो नहीं है मगर जो भी खाती हैं उसमें उन्हें देसी टच ज़रूर चाहिए होता है। आइये जानते हैं देसी कृतिका की देसी फूडी कहानी-
Read more: तैमूर को खाने में पसंद है चावल, ऐसे बनाएं जाते हैं उनके लिए स्पेशल चावल
कृतिका कहती हैं कि आप कुछ भी खा लीजिये मगर देसी खाने और घर के बने खाने का मुकाबले कोई भी डिश कुछ नहीं है। घर पर बन रहे खानों में मेरा फेवरेट है दाल चावल और जब इसे हमारे घर पर सर्व किया जाता है तो इस पर घी डाला जाता है। घी डालने के बाद इसका टेस्ट और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है। मुझे दाल भी बहुत अच्छी लगती है। मैं अक्सर रात को खाना नहीं खाती इसलिए, जब भी मुझे रात को भूख लगती है तो मैं दाल बना लेती हूँ और इसमें थोड़ा सा घी डाल कर पी लेती हूँ। मुझे लगता है दाल इंडियन सूप है।
ऐसा नहीं है कि मैं वेज नहीं खाती मगर, मैं अपने आपको पक्की नॉन वेजिटेरियन ही मानती हूँ। मुझे चिकन और फिश बहुत पसंद है और इसके साथ मुझे चावल खाना अच्छा लगता है। जब भी कहीं बाहर खाना खाती हूँ तो हमेशा फिश ही आर्डर करती हूँ। इसके साथ मुझे फ्रेश लाइम जूस पीना अच्छा लगता है। इसके अलावा मैं कभी कभी इटालियन फ़ूड भी खाती हूँ। इंडियन फ़ूड के बाद यही मेरा दूसरा आप्शन है। इटालियन फ़ूड में मुझे Risotto बहुत अच्छा लगता है।
Read more: श्रद्धा कपूर के फेवरेट ‘ड्रैगेन फ्रूट’ के कई हैं हेल्थ बेनिफिट्स
कृतिका आगे कहती हैं कि मैं चाय या कॉफ़ी कुछ नहीं पीती पर सीके बदले ब्रेकफास्ट में बॉयल्ड एग्स और ब्राउन ब्रेड के साथ के साथ नारियल पानी ज़रूर होता है। लंच में बहुत सारा सलाद, दाल, सब्जी और चपाती होती है। डिनर तो मैं बहुत ही कम करती हूँ पर जब भूख ज्यादा लगती है तो सलाद या सूप पीती हूँ। मुझे मीठा खाने का बहुत शौक है और उसमें भी चॉकलेट नहीं, देसी इंडियन स्वीट्स, जैसे खीर, कलाकंद, रस मलाई, रसगुल्ला!
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।