अक्सर आपने लेडीज़ को यही कहते हुए सुना होगा कि चावल खाने से वजन बढ़ जाता है इसलिए उन्होंने चावल खाने से परहेज है। अच्छा अगर ऐसा है तो हम आपसे एक सवाल पूछते हैं कि आपने जिस महीने चावल की एक चम्मच तक नहीं खाई थी क्या आप उन दिनों वजन घटाने में सफलता हासिल कर पाई थीं। अगर आपका जवाब ना है तो जान लीजिए कि चावल खाने से आपकी हेल्थ को ऐसे लाभ होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकती हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं चावल खाने के उन फायदों के बारे में जिन्हें जानकर आप चावल खाने से परहेज नहीं करना चाहेंगी।
चावल के मांड यानी पकाते वक्त बचा हुआ सफेद गाढ़ा पानी बहुत काम का होता है। उसमें प्रोटीन, विटामिन्स व खनिज होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं। इसलिए चावल को मांड सहित खाना चाहिए। कमजोर पेट वालों के लिए चावल का मांड बहुत फायदेमंद है। चावल का मांड खाने से खाना पचाने में आसानी होती है। चावल को उसके मांड के साथ खाने से पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
अगर आप चाहें तो चावल की खिचड़ी बनाकर भी खा सकती हैं साथ ही आप इसमें अपनी मन पसंद दाल भी मिला सकती हैं। अगर आपको डायबीटिज है तो आपको चावल खाने से बचना चाहिए।
कई लोग यह मानते हैं कि चावल खाने से वजन बढ़ता है लेकिन इसे खाने से वजन कम भी होता है। दरअसल लड़कियों को चावल खाना पसंद होता है लेकिन केवल वजन बढ़ने की टेंशन के कारण लड़कियां चावल खाने से परहेज करती हैं। अगर आप चावल खाने का शौक रखती हैं तो उसमें मुंग के दाल और अपनी मन पसंद सब्जियां मिला लें। आप इस डिश को अपने डाइटिंग के दिनों में खा सकती हैं और इससे आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा।
चावल में सोडियम की मात्रा कम होती है इसलिए चावल उन लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद होता जिनको ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है और हाइपरटेंशन की शिकायत रहती है। सोडियम तनाव को कम करता है। सोडियम की मात्रा कम होने की वजह से कई रोग खत्म हो जाते हैं।
चावल में कार्बोहाइड्रेट प्रचूर मात्रा में होता है इसलिए यह शरीर को ऊर्जा के साथ ही दिमागी क्रियाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए भी प्रेरित करता है। चावल खाने से विटामिन, मिनरल और अन्य खनिज तत्व शरीर को बेहतर तरीके से क्रिया करवाने में सहायक होते हैं। खाना ठीक से पचता है क्योंकि इसमें पाचन शक्ति को बढ़ाने वाले तत्व भी शामिल होते हैं।
चावल में एमिनो एसिड होता है जिससे हमारी मासपेशियों का विकास होता है। चावल को जब हम किसी सब्ज़ी के साथ खाते हैं तब इसके गुण और अधिक बढ़ जाते हैं। और वह हमारा संतुलित आहार बन जाता है। अक्सर जब हम बीमार पड़ते हैं तब हमें हमारी मां खाने में खिचड़ी देती है और डॉक्टर्स भी यही खाने की सलाह देते हैं क्योंकि यह आसानी से पच जाती है और एक लाईट फूड है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।