Filter And Normal Coffee Difference: क्या आप जानते हैं फिल्टर और नार्मल कॉफी के बीच का अंतर? ऐसे करें पहचान

Difference Filter And Normal Coffee: कॉफी के ऐसा ड्रिंक है जिसे दुनियाभर के लोग थकान मिटाने शरीर में गर्माहट प्रदान करने के लिए पीते हैं। कॉफी कई प्रकार की मिलती है। तो आज हम आपको फिल्टर और नॉर्मल कॉफी के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।  
filter coffee

जिस तरह पूरी दुनिया में आपको चाय के खूब शौकीन लोग मिल जाएंगे। ठीक उसी तरह कॉफी को पसंद करने वालों की भी संख्या कम नहीं है। कुछ लोगों को कॉफी इतनी ज्यादा प्रिय होती है कि वो अपने दिन की शुरुआत ही इससे करते हैं। इसको पीकर उन्हें एनर्जी मिलती है। ये तो रही कॉफी पीने की बात इसके साथ ही कॉफी को पीने का सबका तरीका अलग होता है। कोई दूध वाली तो कोई ब्लैक कॉफी और कई लोग फिल्टर कॉफी पीना पसंद करते हैं।

अमूमन कुछ लोगों को लगता है फिल्टर कॉफी औरनॉर्मलदूध वाली कॉफी एक जैसी होती है, लेकिन ये गलत है। फिल्टर और नॉर्मल कॉफी में बहुत अंतर होता है। इसको बनाने से लेकर इसका टेस्ट सब बिल्कुल अलग होता है। यदि आपको भी ऐसा लगता है कि ये दोनों एक हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको फिल्टर और नॉर्मल कॉफी के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।

नॉर्मल कॉफी क्या है ?

अमूमन नॉर्मल कॉफी तो हर किसी के घर में बनती होगी। वहीं सबने इसको बनाया और पिया भी होगा। इस कॉफी को कप में डालकर ऊपर से गर्म दूध में चीनी डालकर उबाला जाता है फिर उसके बाद कप में वो दूध मिला दिया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग इसको फेंटकर भी बनाते हैं। ताकि उसमें अच्छे झाग बन जाए और टेस्ट भी अच्छा आए। इस कॉफी में कैफीन की मात्रा भी कम होती है।

फिल्टर कॉफी क्या है ?

filter coffee

जबकि फिल्टर कॉफी को बनाने का तरीका थोड़ा जटिल। वहीं इसका टेस्ट भी बहुत अलग होता है। साथ ही, इसमें कैफीन की मात्रा भी नॉर्मल कॉफी के मुकाबले ज्यादा होती है। इस कॉफी में आपको कॉफी बीन्स का स्वाद अलग ही महसूस होता है। ऐसे में इसकी महक दिल को छू जाती है। वैसे फिल्टर कॉफी साउथ इंडियन लोगों का पेय पदार्थ है। यह कॉफी आपको या तो बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहरों या फिर किसी भी शहर के साउथ इंडियन रेस्टोरेंट्स में मिलेगी। इसको पीतल के बर्तन में बनाया जाता है और स्टील के गिलास में परोसा जाता है।

नॉर्मल और फिल्टर कॉफी में अंतर

hot coffee

बनाने का तरीका अलग

जहां नॉर्मल कॉफी को कॉफी पाउडर से बनाया जाता है, जो कि जल्दी घुल भी जाती है। ऐसे में इसको बनाने का तरीका थोड़ा आसान है। वहीं फिल्टर कॉफी को बनाने में थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है। इसमें ताजी कॉफी बीन्स को मशीन में गर्म पानी डालकर पीसा जाता है। ऐसे में इसको पीते समय स्मेल भी अच्छी आती है।

कैफीन की मात्रा

नॉर्मल कॉफी को कॉफी पाउडर से बनाने के चलते इसमें कैफीन की मात्रा थोड़ी कम होती है। जबकि फिल्टर कॉफी को सीधे बीन्स से तैयार करने की वजह से इसमें कैफीन की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है। क्यूंकि इसको बनने में भी समय ज्यादा लगता है।

स्वाद में अंतर

coffee beans

नॉर्मल कॉफी का स्वाद और फिल्टर कॉफी के स्वाद में भी बहुत अंतर होता है। नार्मल कॉफी आपको पीने में अच्छी लगेगी। जबकि फिल्टर कॉफी ताजे बीन्स से बनने की वजह से थोड़ी कड़वी लग सकती है।

हर बार अलग टेस्ट

नार्मल कॉफी आप जितनी बार पिएंगे आपको एक जैसा टेस्ट महसूस होगा। क्यूंकि इसको हम मार्केट से आने वाले एक ही तरह के कॉफी पाउडर से बनाते हैं। जबकि फिल्टर कॉफी आप जितनी बार पीते हैं। आपको उसका टेस्ट अलग लगता है, क्योंकि इसको कॉफी बीन्स पीसकर बनाया जाता है। ऐसे में कभी मात्रा ज्यादा तो कभी कम भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : कॉफी डेट पर हो जाना या दोस्तों के साथ करना हो Chill, दिल्ली वसंत विहार के ये कैफे रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP