इन कुकिंग मिथ्स पर करेंगी भरोसा तो बिगड़ जाएगा आपके खाने का स्वाद

किचन में काम करते समय हम सभी कुछ मिथ्स पर भरोसा करके कुकिंग करती हैं, जिससे आपके खाने का स्वाद बिगड़ जाता है। तो चलिए जानते हैं इन कुकिंग मिथ्स के बारे में।

 

cooking myths you should stop believing

खाना बनाना वास्तव में एक कला है। अमूमन महिलाएं अपने भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। हो सकता है कि आप भी किचन में कुकिंग के दौरान कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करती हों। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको खाने का स्वाद वैसा नहीं मिल पाता, जैसा कि वह वास्तव में होना चाहिए। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप खाने की कुकिंग से जुड़ी कुछ अफवाहों पर भरोसा करती हैं। इन मिथ्स पर भरोसा करने के कारण आप हर बार कुकिंग के दौरान एक ही गलती दोहराती हैं और फिर हर बार आपके कुक्ड आइटम का स्वाद गड़बड़ा जाता है। हालांकि इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलता। हो सकता है कि आपके साथ भी अब तक ऐसा ही होता आ रहा हो। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ कुकिंग मिथ्स के बारे में बता रहे हैं, जिन पर भरोसा करने से पहले आपको इनकी सच्चाई के बारे में जान लेना चाहिए-

माइक्रोवेव में खाना गर्म करने से पोषक तत्वों को नुकसान होना

some cooking myths you should stop believing inside

हो सकता है कि आपने दूसरों से यह सुना हो कि माइक्रोवेव में खाना गर्म करने या फिर खाना पकाने से उसके पोषक तत्वों को नुकसान पहुंचाता है। हालांकि, यह पूरी तरह से एक मिथ है। वास्तव में, माइक्रोवेव खाद्य पदार्थों को कम तीव्र गर्मी में एक्सपोज करता है जो उबलने के समान है। इस तरह से, यह वास्तव में भोजन के पोषक तत्वों के नुकसान को सीमित करता है। उदाहरण के लिए, माइक्रोवेव में उबली हुई ब्रोकोली में ग्लूकोसाइनोलेट्स अधिक होता है। माइक्रोवेव से भोजन को नुकसान तब पहुंचता है, जब आप हल्के प्लास्टिक बाउल में खाना पकाती या गर्म करती हैं।

इसे भी पढ़े:किचन को बनाना है स्मार्ट तो इन storage items को ज़रूर रखें किचन में

चिकन पकने की पहचान है उसका गुलाबी होना

some cooking myths you should stop believing inside

कुछ महिलाओं का ऐसा मानना है कि जब चिकन को पकाते समय वह और अधिक पिंक नहीं होता है तो इसका अर्थ है कि वह पूरी तरह से पक गया है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह भी एक मिथ है। आपको इसे पकाने के लिए पर्याप्त समय और सही तापमान देने की आवश्यकता है। केवल रंग के आधार पर चिकन के कुक्ड होने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। बेहतर होगा कि आप इसकी जगह मीट थर्मामीटर का इस्तेमाल करें। इससे आपको चिकन के पकने की सही जानकारी प्राप्त होगी।(भारत के इन राज्यों की मिठाइयां हैं लाजवाब)

कास्ट आयरन पैन को धोना नहीं चाहिए

some cooking myths you should stop believing inside

एक मिथक यह भी है कि आपको अपने कास्ट आयरन पैन को धोना नहीं चाहिए। हालांकि, यह पूरी तरह सच नहीं है। सामान्य साबुन पैन की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन आप इसे पानी और स्पंज से साफ कर सकती हैं। हालांकि इस बात का ख्याल रखें कि इसे धोने के बाद आप इसे अच्छी तरह से सुखाएं ताकि इसमें जंग ना लगे।(भारत में मिलती है कई बेहतरीन तीखी मिर्च)

इसे भी पढ़े:इन तरीक़ों से खाना बर्बाद होने से बचा सकती हैं आप

पास्ता को ठंडे पानी से धोना चाहिए

some cooking myths you should stop believing inside

यह भी एक मिथक है, जिस पर महिलाएं अब तक विश्वास करती आई हैं और इसलिए घर पर उनके पास्ता का बिगड़ जाता है। अमूमन महिलाएं मानती हैं कि उबलने के बाद आपको पास्ता ठंडे पानी से धोना चाहिए। ऐसा करने से न केवल पास्ता ठंडा होगा, बल्कि इससे स्टार्च भी हट जाएगा, जिससे पास्ता में सॉस अच्छी तरह नहीं चिपकेगी और फिर उसका टेस्ट भी अच्छा नहीं आएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP