herzindagi
rose apple recipes

बेहद स्वादिष्ट है यह गुलाब की खुशबू और स्वाद वाला फल, बाजारों में मिलना है मुश्किल

दुनियाभर में ऐसे कई फल और सब्जियां हैं, जिसके बारे में आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। ऐसा ही एक फल है रोज एप्पल जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 16:29 IST

हर मौसम में अलग-अलग तरह की फल और सब्जियां मिलती है। सभी का स्वाद उसके मौसम के अनुकूल होता है। जिस प्रकार अभी अमरूद का सीजन है और बारिश के दिनों में शरीफा का, आने वाले गर्मियों में तरबूज, अंगूर और संतरे का सीजन होगा। ये ऐसे फल हैं, जिनका स्वाद हर को मौसम के अनुसार ले सकता है। इन स्वादिष्ट और मीठे मौसमी फलों के अलावा बाजार और दुनियाभर में ऐसे कई फल मौजूद हैं, जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है। आज हम आपको ऐसे ही एक फल के बारे में बताएंगे, जिसकी खुशबू गुलाब की तरह है और खाने में भी गुलाब की तरह लगता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, इस फल के बारे में विस्तार से कि यह कहां मिलता है और क्या इसकी खासियत है।

रोज एप्पल के बारे में

rose apple fruit,

यह फल लाल, गुलाबी, हल्के पीले और सफेद समेत कई रंगों का होता है। हर अलग-अलग उम्र में इस फल की खूबसूरती, रंगत और खासियत सभी चीजें बदलती है। इस फल को रोज एप्पल, सफेद जामुन, बेल फ्रूट, वॉटर एप्पल समेत कई नामों से जाना जाता है। भारत में रोज एप्पल फ्रूट हर कहीं नहीं मिलता है। कुछ ही गिने चुने जगह जैसे अंडमान और निकोबार, कोलकाता जैसी जगहों में अप्रैल और मार्च के महीने में यह फल खाने को मिलता है। इस फल का उपयोग रसोई में सलाद, जूस और चटनी बनाने के लिए किया जाता हैं। वहीं इस रोज एप्पल के कच्चे स्वरूप का उपयोग सिरका और शराब बनाने के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: इस खट्टे-मीठे फल के बारे में नहीं जानते होंगे आप, खाने में होता है बेहद स्वादिष्ट

रोज एप्पल क्यों है दुर्लभ

भारत में यह फल कोलकाता की सड़कों में एक खास मौसम के दौरान बिकते हुए देख सकते हैं। इस फल को लोग भारत में गुलाब जामुनभी कहते हैं, लोगों का मानना है कि इस फल से आने वाली महक और इसका स्वाद दोनों ही गुलाब की पंखुड़ियों के समान है। शायद इसलिए इस फल को लोग रोज एप्पल या गुलाब जामुन कहकर संबोधित करते हैं। बता दें कि सफेद जामुन या रोज एप्पल के नाम से मशहूर इस फल के बीज को बहुत ज्यादा जहरीला माना गया है, इसलिए इस फल के पेड़ को लगाने की इजाजत भी बहुत कम है। इस फल को खाते वक्त बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इसके बीज में बहुत अत्याधिक मात्रा में जहर पाया जाता है।

रोज एप्पल के फायदे

rose apple fruit benefits

रोज एप्पल के नाम से मशहूर इस फल के अपने ही फायदे हैं, इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी यह फल फायदेमंद है। त्वचा में कोलेजन लेवल के बढ़ाने में भी इस फल को मददगार माना गया है।

इसे भी पढ़ें: इस शहर में मिलते हैं दुर्लभ बेर, 100 साल पुराना पेड़ आज भी दे रहा है फल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।