Kitchen Hacks: सब्जियों को रखने के लिए इस तरह की टोकरी का करें इस्तेमाल, किचन लगेगा बेहद खूबसूरत

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सब्जियां रखने के लिए कुछ ऐसे टोकरी के डिजाइन बताने वाले हैं, जिससे आपके किचन का लुक काफी क्लासी लगेगा। 

kitchen vegetable basket ideas cost

अक्सर महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी होती है कि आखिर सब्जियों को किचन में कहां रखा जाए। किचन में पहले ही काफी कम जगह होती है, ऐसे में सब्जियों को संभाल कर रखना महिलाओं के लिए सबसे बड़ा टास्क हो जाता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें सब्जियों को रखने के लिए कुछ ऐसा जुगाड़ बैठाना होता है, जिससे उनके किचन का लुक भी अच्छा लगेगा और कम जगह में सब्जियों और फलों को अच्छे से स्टोर भी किया जा सकेगा।

राउंड स्टाइल टोकरी डिजाइन (Round Layered Shelf Storage Rack Kitchen)

Round Layered Shelf Storage Rack Kitchen

इस तरह के टोकरी डिजाइन से आपका किचन काफी सुंदर लगेगा। इसमें आप सब्जियों और फलों को स्टोर कर सकती हैं। इस तरह के टोकरी डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें छोटे-छोटे छेद आपकी सब्जियों को खराब नहीं होने देंगे, क्योंकि इनमें से हफा पास होती रहेगी।

राउंट स्टाइल वाले टोकरी डिजाइन किचन में किसी भी कोने में फिट हो जाते हैं। साथ ही किचन में रखे हुए ये काफी अच्छे भी लगते हैं।(इस तरह किचन को बनाएं सुंदर)

ऑनलाइन आपको यह 1800 से 1900 रुपये में मिलेगा। अगर आप प्लास्टिक का खरीदना चाहती है, तो आपका यह 600 से 700 की रेंज में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इस तरह की चीजें आपके किचन का लुक करती हैं खराब, आज ही करें बाहर

रैक स्टाइल वेजिटेबल बास्केट ( Vegetable rack and Fruit Rack)

rack Layered Shelf Storage Rack Kitchen

इस तरह के वेजिटेबल और फ्रूट रेक आपके किचन को काफी क्लासी फील देंगे। इस तरह के वेजिटेबल बास्केट की खास बात यह है कि इसमें आपकी सब्जियों को अच्छी तरह से हवा मिलती रहेगी, जिससे वह खराब नहीं होंगे।

साथ ही कुछ लोग सब्जियों को रखने के लिए छोटी-छोटी प्लास्टिक की टोकरी का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसमें सब्जियों को संभालने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।

ऑनलाइन आपको यह 500 से 600 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।(किचन कैबिनेट को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स)

इसे भी पढ़ें- इन 5 यूनिक तरीकों से दीजिए अपने किचन को मॉर्डन लुक

मूव करने वाले बास्केट (Kitchen Vegetable Storage Moving Basket)

moving Shelf Storage Rack Kitchen

इस तरह के बास्केट भी आप किचन में सब्जियों के स्टोरेज के लिए यूज कर सकती हैं। मार्केट में आपको कई तरह के रंग के बास्केट मिल जाएंगे। आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं।

इस तरह के बास्केट ऑनलाइन 400 से 500 रुपये में मिल जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP