कोरोना महामारी की वजह से ट्रैवलिंग करना भी अब एक टास्क बन गया है। हर राज्य ने कोरोना को लेकर अलग-अलग नियम निर्धारित किए हैं, जिसे ध्यान में रखकर ही आप ट्रैवलिंग या फिर ट्रिप प्लान कर सकती हैं। हालांकि महामारी आने के बाद आधे से अधिक समय तो घर के अंदर ही बीत गया। इस दौरान लोगों को बाहर जाने या फिर ट्रैवलिंग की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। लोग अब न सिर्फ डोमेस्टिक ट्रैवलिंग प्लान कर रहे हैं बल्कि दूसरे राज्यों में आसानी से आ जा भी रहे हैं।
हालांकि कोरोना के नियमों को लेकर समय के साथ कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। वहीं अगर आप केरल घूमने की प्लानिंग कर रही हैं तो सरकार द्वारा जारी लेटेस्ट गाइडलाइन के अनुसार ही टूरिस्ट वहां वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं। जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार टूरिस्ट को कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। बता दें कि भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक केरल अक्सर टूरिस्टों की फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है। ऐसे में वहां जाने के लिए ट्रिप प्लान कर रही हैं तो इन नियमों को ध्यान में रखकर आप केरल की किसी भी जगह पर आसानी से घूम सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Year Ender: नए साल में किसी भी यात्रा से पहले रखें इन बातों का विशेष ध्यान
इसे भी पढ़ें:नार्थ-ईस्ट की ये जगहें विंटर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए हैं एकदम शानदार
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।