herzindagi
janhvi kapoor diet

जाह्नवी कपूर बादाम के आटे से बनाती हैं ये हेल्दी डिश, कपिल शर्मा के शो में खुद बताई पूरी रेसिपी

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने कपिल शर्मा के शो में एक हेल्दी रेसिपी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि ये रेसिपी बेहद ही आसान है और इसे खाने से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। जानते हैं इस रेसिपी के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 14:48 IST

कुछ लोग कपिल शर्मा का शो थेरेपी के रूप में देखते हैं तो कुछ लोग मनोरंजन के लिए देखते हैं। इस शो पर कपिल शर्मा नए-नए कलाकारों को, अपनी आने वाली मूवी के प्रमोशन के लिए बुलाता है। हाल ही में कपिल शर्मा के शो में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए आए। इस दौरान कपिल शर्मा ने दोनों के साथ मिलकर खूब कॉमेडी की। इसी शो के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह इन दिनों कौन-सा हेल्दी फूड खा रही हैं। जी हां, जाह्नवी ने एक नई रेसिपी ढूंढी है, ऐसे में उन्होंने शो पर इस रेसिपी को सभी के साथ शेयर किया है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि जाह्नवी कपूर की रेसिपी क्या है और इसके फायदों के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

कीटो फ्लोर का इस्तेमाल

  • हेल्दी रेसिपी का नाम है बादाम के आटे का पनीर पराठा। हालांकि आप कोई सा भी कीटो फ्लोर ले सकती हैं।
  • ऐसे में सबसे पहले कीटो फ्लोर जैसे - बादाम का आटा या अलसी के बीजों का आटा लें और उसे अच्छे से गूंथ लें।

paneer paratha

  • अब आप पनीर को कद्दूकस करके घी और जीरे में पका लें।
  • आप आटे को बेलते वक्त पनीर को पराठे में अच्छे से भरें और फिर गोल आकार दें। 
  • अब आप ज्यादा घी में पराठे को सेंकें और बारीक कटी हरी मिर्च और दही के साथ खाएं।

इसे भी पढ़ें - रातभर फ्रिज में रखे आटे की नहीं बनानी चाहिए रोटियां, जानें वजह

कैसे बनाएं बादाम का आटा?

  • इसके लिए आपके पास दो कप बादाम होने चाहिए।
  • अब आप तीन से चार कप पानी में इन्हें भिगो दें।
  • अब एक घंटे बाद इन्हें उबाल लें। जब ये मोटे हो जाएं और इनका छिलका निकलने लगे तो गैस बंद करके उतार लें।
  • अब आप तेज पानी में इन्हें अच्छे से धोएं। फिर एक कपड़े में फैला लें और उनके छिलके उतार दें।
  • अब बादाम का पानी पूरी तरीके से सूखने दें। अब आप एक पैन में बादाम को 5 मिनट के लिए भूनें।
  • अब जब बादाम ठंडे हो जाएं तो इन्हें मिक्सी में ग्राइंड कर लें। ध्यान रहे कि आप लगातार बादाम को ग्राइंड ना करें वरना बादाम तेल छोड़ सकते हैं।
  • ऐसे में आप 30 से 40 सेकंड ग्राइंड करें फिर थोड़ी देर रुकें। फिर 30 से 40 सेकंड ग्राइंड करें और फिर थोड़ी देर रुकें। आप चाहें तो बादाम के आटे को दरदरा पीस सकते हैं।

बादाम के आटे के पनीर पराठे के फायदे

  • ये पराठा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है।
  • जो महिलाएं पाचन तंत्र की समस्याओं से परेशान हैं, वे इसका सेवन कर सकती हैं।
  • ये विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर है।
  • ये न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि आसानी से बनाया भी जा सकता है।

इसे भी पढ़ें - चावल, गेहूं और मैदा ही नहीं ये भी हैं आटे की वैरायटी

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।