कटहल का अचार बनेगा परफेक्ट, फॉलो करें ये कुकिंग टिप्स

Jackfruit Pickle: अगर आप कुछ बातों पर ध्यान देंगे तो मार्केट से भी टेस्टी कटहल का अचार घर पर आसानी से बना सकते हैं। 

jackfruit pickle tips in hindi

Jackfruit Pickle Tips: कटहल की मसालेदार और टेस्टी सब्जी देखकर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है। कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे कई लोग मिनी नॉनवेज भी मानते हैं, इसलिए नॉनवेज नहीं खाने वाले कई लोग कटहल की सब्जी पसंद करते हैं।

कटहल की सब्जी को तो कई लोग पसंद करते ही है साथ में कटहल का अचार भी काफी पसंद किया जाता है। खासकर उत्तर भारत में कटहल का अचार काफी पसंद किया जाता है।

आम, नींबू आदि अचार लगभग हर कोई आसानी से बना लेता है, लेकिन जब कोई घर पर कटहल का अचार बनाते हैं तो उसका स्वाद ही बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से स्वादिष्ट कटहल का अचार बना सकते हैं।

कटहल का अचार बनाने से पहले करें ये काम

about jackfruit pickle tips

  • घर पर कटहल का अचार बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन अचार को बनाने से पहले आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है तभी अचार स्वादिष्ट बन सकता है। जैसे-
  • स्वादिष्ट कटहल का अचार बनाने के लिए फ्रेश कटहल का चुनाव करना बहुत जरूरी है। इसलिए मार्केट से अचार के लिए फ्रेश कटहल ही खरीदें।
  • अचार बनाने के लिए बड़े साइज का नहीं बल्कि मीडिया या छोटे साइज का कटहल भी सेलेक्ट करें। बड़े साइज का कटहल गलने में टाइम लगता है।
  • जिस कटहल में बीज अधिक होते हैं उसे अचार बनाने के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता है।

राई और हींग का अधिक इस्तेमाल न करें

jackfruit pickle

आम या मिर्च का अचार बनाने के लिए राई का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है, लेकिन कटहल का अचार बनाने के लिए राई और हींग का अधिक इस्तेमाल करने से स्वाद बिगड़ सकता है।

अगर 1-2 किलो के बीच में कटहल का अचार बना रहे हैं तो 2-3 चम्मच राई और 1 चम्मच हींग का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है।(4 मिनट में तैयार करें मसालेदार आम का अचार)

इसके अलावा 1 चम्मच आमचूर पाउडर, 1 चम्मच सौंफ और 1 चम्मच ब्लैक तिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अचार का टेस्ट लजीज जो जाएगा।

कटहल के पीस को उबालना और धूप में रखना

how to make jackfruit pickle at home

अचार को टेस्टी बनाने के लिए कटहल को छोटे-छोटे पीस में काटने के बाद अच्छे से उबालना बहुत जरूरी है। उबालने के बाद कटहल के पीस 1-2 से दिनों के लिए तेज धूप के नीचे रखें। कई लोग आपको बता दें कि इससे कटहल में मौजूद अतिरिक्त पानी सूख जाता है। जब कटहल को धूप में रखें तो अच्छे से फैलाकर रखें।

इसे भी पढ़ें:फ्रेश ब्रोकली खरीदने से लेकर लंबे समय तक स्टोर करने के टिप्स एंड ट्रिक्स


अधिक तेल का इस्तेमाल

कई अचार को टेस्टी बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में किया जाता है, लेकिन अगर आप कटहल का अचार बना रहे हैं तो तेल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में कर सकते हैं। तेल जब कटहल पीस के अंदर तक पहुंचता है तो और भी टेस्टी लगता है। अचार में तेल को गर्म करके ही डालें।(कोरियन स्टाइल चिल्ली पेस्ट करें तैयार)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP