Jackfruit Pickle Tips: कटहल की मसालेदार और टेस्टी सब्जी देखकर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है। कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसे कई लोग मिनी नॉनवेज भी मानते हैं, इसलिए नॉनवेज नहीं खाने वाले कई लोग कटहल की सब्जी पसंद करते हैं।
कटहल की सब्जी को तो कई लोग पसंद करते ही है साथ में कटहल का अचार भी काफी पसंद किया जाता है। खासकर उत्तर भारत में कटहल का अचार काफी पसंद किया जाता है।
आम, नींबू आदि अचार लगभग हर कोई आसानी से बना लेता है, लेकिन जब कोई घर पर कटहल का अचार बनाते हैं तो उसका स्वाद ही बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आसानी से स्वादिष्ट कटहल का अचार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन शहरों से मिलता है सबसे मीठा आम, क्या आप स्वाद चखना चाहेंगे?
आम या मिर्च का अचार बनाने के लिए राई का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है, लेकिन कटहल का अचार बनाने के लिए राई और हींग का अधिक इस्तेमाल करने से स्वाद बिगड़ सकता है।
अगर 1-2 किलो के बीच में कटहल का अचार बना रहे हैं तो 2-3 चम्मच राई और 1 चम्मच हींग का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है। (4 मिनट में तैयार करें मसालेदार आम का अचार)
इसके अलावा 1 चम्मच आमचूर पाउडर, 1 चम्मच सौंफ और 1 चम्मच ब्लैक तिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अचार का टेस्ट लजीज जो जाएगा।
अचार को टेस्टी बनाने के लिए कटहल को छोटे-छोटे पीस में काटने के बाद अच्छे से उबालना बहुत जरूरी है। उबालने के बाद कटहल के पीस 1-2 से दिनों के लिए तेज धूप के नीचे रखें। कई लोग आपको बता दें कि इससे कटहल में मौजूद अतिरिक्त पानी सूख जाता है। जब कटहल को धूप में रखें तो अच्छे से फैलाकर रखें।
इसे भी पढ़ें: फ्रेश ब्रोकली खरीदने से लेकर लंबे समय तक स्टोर करने के टिप्स एंड ट्रिक्स
कई अचार को टेस्टी बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में किया जाता है, लेकिन अगर आप कटहल का अचार बना रहे हैं तो तेल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में कर सकते हैं। तेल जब कटहल पीस के अंदर तक पहुंचता है तो और भी टेस्टी लगता है। अचार में तेल को गर्म करके ही डालें। (कोरियन स्टाइल चिल्ली पेस्ट करें तैयार)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।