herzindagi
isha ambani street food indore chaat article

रॉयल सगाई से पहले ईशा अंबानी ने खायी थी 'इंदौरी चाट'

नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी स्ट्रीटफूड खाने की शौकीन हैं। इटली में शाही सगाई से पहले ना सिर्फ ईशा अंबानी ने बल्कि उनके पापा मुकेश अंबानी और भाबी श्लोका मेहता ने भी इंदौरी चाट का स्वाद चखा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-25, 16:20 IST

नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी स्ट्रीटफूड खाने की शौकीन हैं। इटली में शाही सगाई से पहले ना सिर्फ ईशा अंबानी ने बल्कि उनके पापा मुकेश अंबानी और भाबी श्लोका मेहता ने भी इंदौरी चाट का स्वाद चखा। ये तो सब जानते हैं कि ईशा अंबानी का सगाई का जश्न रॉयल था। शाही इंडियन फूड से लेकर वेस्टर्न रॉयल फूड सब उनकी सगाई के दिन मेहमानों को परोसा गया। इतना ही नहीं इटली में हुई ईशा अंबानी की सगाई का जश्न तीन दिनों तक चला जहां मेहमानों के खाने पीने का खास इंतज़ाम हुआ। 

isha ambani street food indore chaat

ईशा अंबानी की सगाई से पहले उनके घर पर गणपति पूजा हुआ जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार भी पहुंचें। प्रियंका चोपड़ा से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान जैसा हर बड़ा सुपरस्टार अंबानी परिवार के हर जश्न में शामिल होता है। ऐसे में अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में जब गणपति आए तो बप्पा के दर्शन करने आए मेहमानों के लिए खाने-पीने के भी खास इंतज़ार किए गए थे।

isha mukesh ambani street food indore chaat

ईशा अंबानी की फेवरेट इंदौरी चाट को खासकर उनके लिए मेन्यू में शामिल किया गया था। ईशा अंबानी जब चाट का स्वाद चख रही थी तब उनके पीछे उनके मंगेतर आनंद पीरामल खड़े थे। ईशा अंबानी ने अपनी पसंद की चाट खायी और उनके साथ उनके पापा मुकेश अंबानी भी खास इंदौरी चाट का स्वाद चखते कैमरा में कैद हुए। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी इंडियन खाने के शौकीन हैं ये तो सब जानते हैं लेकिन आपको ये भी बता दें कि इंदौरी चाट के अलावा मुकेश अंबानी को इडली सांबर खाना भी काफी पसंद है ये उनके फेवरेट फूड में से एक है। 

shloka mehta ambani street food indore chaat

अंबानी परिवार की होने वाली बहू भी उन्हीं की तरह स्ट्रीटफूड खाना पसंद करती हैं। गोलगप्पे, टिक्की, पापड़ी चाट और वो भी इंदौरी चाट ये सब श्लोका मेहता को भी पसंद है। नीता अंबानी एक तरफ जहां अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखती हैं वहीं उनके पति मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी तो स्वाद से पहले सेहत की परवाह नहीं करते। 

mukesh ambani street food indore chaat

वैसे तो चाट सुनकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाए लेकिन वो स्पेशली इंदौरी चाट जब देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता के लिए बनायी जा रही हो तो सोच लीजिए कि उसका स्वाद कितना खास होगा। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।