भारतीय रेलवे समय-समय पर टूर पैकेज पेश करता है। इसमें आप ग्रुप के साथ भी ट्रैवल कर सकते हैं, साथ ही फैमिली के साथ ट्रैवल के लिए भी व्यवस्था की जाती है। रेलवे द्वारा निकाले जा रहे पैकेज में आपको खाने-पीने से लेकर होटल और घूमने-फिरने के लिए कैब की भी व्यवस्था होती है।
इसमें आपके पास यह भी ऑप्शन होता है कि आप होटल औरखाने की व्यवस्था खुद कर सकते हैं। इसमें केवल ट्रैवल का पैकेज भी होता है, जिसमें केवल आपको घूमने के पैसे देने हैं। इस पैकेज की खास बात यह है कि आपको इसमें कोई मेहनत नहीं करनी, क्योंकि सभी व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाती है।
इसमें आपके पास ऑप्शन है कि आप एसी या नॉन एसी रूम ले सकते हैं, साथ ही मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की फैसिलिटी भी आपको पैसों के हिसाब से ही मिलेगी।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) शिरडी और ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।
कहां से हो रही है पैकेज की शुरुआत?
इस पैकेज की शुरुआत बिहार से होगी। बिहार के कटिहार स्टेशन से आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन लेनी है, जो आपको 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाएगा।
इसे भी पढ़ें-IRCTC Tour Packages: IRCTC लेकर आया है Goa का शानदार पैकेज, जानिए कैसे कर पाएंगे ट्रैवल?
8 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
इस ट्रैवल के जरिए आप द्वारकाधीश मंदिर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर, और सोमनाथ मंदिर का दर्शन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका
कितने दिन का होगा टूर पैकेज
इस पैकेज की खास बात यह है कि 13 दिन और 12 रात तक आप रेलवे की मदद से ट्रैवल कर पाएंगे। यह ट्रैवल पैकेज 25 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलने वाला है। सभी तैयारियां रेलवे की तरफ से की जाएगी। (IRCTC टूर पैकेज)
कितने रुपये में कर पाएंगे ट्रैवल
अगर इस पैकेज में आपको इकोनॉमी में यात्रा करना है तो आपको 21,251 रुपये देने होंगे और स्टैंडर्ड कोच में यात्रा करने के लिए 33,251 रुपये भरने होंगे। यह प्रति व्यक्ति किराया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों