जगन्नाथ रथ यात्रा में हर कोई होगा शामिल, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज..जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए

Puri Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा एक हिंदू त्योहार है, जो हर साल ओडिशा के पुरी शहर में मनाया जाता है। इस यात्रा में हर साल लाखों कृष्ण भक्त शामिल होते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए IRCTC सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है।
image

Jagannath Rath Yatra Puri Odisha 2025: ओडिशा के पुरी शहर से निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा। हर साल की तरह इस साल भी आषाढ़ मास में यानी 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होगी।

ओडिशा के पुरी शहर में आयोजित होने वाली इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए सिफ देशी है नहीं बल्कि, विदेशी श्रद्धालु भी पहुंचते हैं। यह एक पवित्र यात्रा भी मानी जाती है। इसलिए इसे एक विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा भी माना जाता है।

अगर आप भी इस साल भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके सपने को पूरा करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से आप बहुत कम खर्च में अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

क्या है टूर पैकेज का नाम?

irctc puri jagannath dham yatra tour package

पुरी IRCTC टूर पैकेज का खर्च जानने से पहले यह बता दें कि जिस टूर पैकेज के बारे में जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम 'पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा'। यानी इस टूर पैकेज के माध्यम से भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के अलावा अन्य कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा, इस टूर पैकेज में आप पुरी के साथ ओडिशा की संस्कृति को करीब से देख भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:केदारनाथ से बद्रीनाथ मंदिर कैसे पहुंचें? किराया से लेकर रूट में पड़ने वाली इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

टूर पैकेज की शुरुआत कहां और कब से है?

jagannath dham yatra package

अगर आप 27 जून से शुरू होने वाली भगवान जगन्नाथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 21 जून को शुरू होने वाली है। आपको यह भी बता दें कि यह ट्रिप 3 रात और 4 दिनों का होगा, जिसमें अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि यात्रा का मोड वंदे भारत ट्रेन है।

टूर में कौन-कौन सी जगहें घूम सकते हैं?

पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा में आप कई खूबसूरत और धार्मिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जी हां, इस ट्रिप में आप जगन्नाथ मंदिर के अलावा, चिल्का झील, कोणार्क सूर्य मंदिर, कोणार्क संग्रहालय और चंद्रभागा बीच जैसी कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा टूर कॉस्ट

jagannath dham yatra tour package

अगर दो लोग एक साथ बुक करते हैं, तो 22,990 रुपये।
अगर तीन लोग एक साथ बुक करते हैं, तो महज 19,690 रुपये में बुक कर सकते हैं।
अगर आप चाइल्ड विद बेड (5-11 साल) के लिए बुक करना चाहते हैं, तो 9, 690 रुपये लगेगा।
नोट: इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर पैकेज कॉस्ट में ही शामिल है।

इसे भी पढ़ें:जून में IRCTC करा रहा है 20000 में तिरुपति बालाजी के दर्शन, कोलकाता से माता-पिता को ले जाएं घुमाने

पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा टूर पैकेज कैसे बुक करें

पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा टूर पैकेज बुक करना बहुत आसान है। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
अगर आप इस टूर पैकेज के बारे में अन्य और जानकारी चाहते हैं, तो 8595936690, और 8100829002 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP