पैसा वसूल ट्रिप..! पटना से दार्जिलिंग-गंगटोक घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, 3AC होटल और खाने का खर्च शामिल

Darjeeling To Gangtok Tour Package: अगर आप दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो IRCTC पूरे 6 रात और 7 दिनों का धांसू टूर पैकेज लेकर आया है। आइए टूर पैकेज का कॉस्ट और तमाम सुविधाओं के बारे में जानते हैं।
image

IRCTC Darjeeling and Gangtok Tour Package: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में ऐसी कई अद्भुत और हसीन जगहें हैं, जहां दुनिया भर के पर्यटक मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं। दार्जिलिंग और गंगटोक, नॉर्थ ईस्ट इंडिया की दो ऐसी टॉप क्लास जगहें हैं, जहां हर कोई घूमने का सपना देखते रहता है। यहां की खूबसूरती हर किसी को मोहित कर देती है। ऐसे में अगर आप भी सस्ते में दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अगस्त में IRCTC पूरे 6 रात और 7 दिन घूमने का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में खाने-पीने से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। टिकट फुल होने से पहले आप भी बुक कर लें।

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर कहां से शुरू हो रहा है? (Darjeeling to gangtok tour package)

best north east tour package

  • सबसे पहले आपको बता दें कि इस टूर पैकेज का पूरा नाम 'क्वीन ऑफ हिल्स दार्जिलिंग-गंगटोक रेल टूर पैकेज' (Queen of hills darjeeling & gangtok rail tour package) है।
  • दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है।
  • यह टूर पैकेज बिहार की राजधानी पटना से शुरू हो रहा है।
  • इस टूर पैकेज का कोड EPR004 है।
  • यह टूर 1 अगस्त से हर शुक्रवार को रवाना होगा।
  • दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज के लिए ट्रेन संख्या 13246 निर्धारित है।
  • टूर पैकेज में 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका।

टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं (Darjeeling to gangtok tour package facility)

darjeeling to gangtok tour package

  • दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज में 3 एसी में सफर करने का शानदार मौका मलेगा।
  • आपके ट्रिप कॉस्ट में ही ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  • इस टूर पैकेज में डीलक्स होटल में स्टे करने मौका भी मिलेगा।
  • ट्रिप में घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
  • दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज में आप अपने साथ बच्चों को भी लेकर जा सकते हैं।
  • इस टूर पैकेज में आप माउंट कंचनजंगा से लेकर घूम मठ, बतासिया लूप, तेनजिंग रॉक, हनुमान टोक और गणेश टोक जैसी शानदार को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर का कॉस्ट क्या है? (Darjeeling to gangtok tour cost package)

irctc darjeeling to gangtok tour package from bihar

  • अगर कोई सिंगल टिकट बुक करता है, तो किराया 56,600 रुपये है।
  • 2 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो उसका किराया 32,090 रुपये है।
  • अगर 3 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो 25,670 रुपये किराया है।
  • अगर आप 5-11 साल के बच्चे को साथ में लेकर जाना चाहते हैं और उसके लिए बेड चाहिए तो किराया 12, 830 रुपये और बेड नहीं चाहिए, तो 10, 590 रुपये किराया है।

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज कैसे बुक करें? (How to book Darjeeling to gangtok tour)

दार्जिलिंग-गंगटोक टूर पैकेज को आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, टूर पैकेज के बारे अधिक जानकारी के लिए 7003125136,7003125159 और 8595937731 मोबाइल नंबर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर सवाल मेल भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP