herzindagi
how to spend new year eve in delhi

दिल्ली में हैं तो कुछ ऐसे मनाएं अपना न्यू ईयर

न्यू ईयर दिल्ली से बेहतर कहां मना सकते हैं? अगर आप अपना न्यू ईयर यादगार बनाना चाहते हैं, तो उसे ऐसे मनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2021-12-29, 09:51 IST

दिल्ली की ठंड में न्यू ईयर का जश्न मनाने में एक अलग ही मजा है। आप अपने पूरे दिन को अच्छी तरह से प्लान कर सकते हैं। तमाम जगहों में घूम सकते हैं और फिर शाम को जम कर पार्टी कर सकते हैं और नए साल का स्वागत कर सकते हैं। स्ट्रीट फूड, फैशन, ऐतिहासिक इमारतें, स्कूल-कॉलेज के अलावा दिल्ली की जो बात लुभाती है वो यहां की नाइट लाइफ है।

दिल्ली में ऐसी कितनी जगह है, जो आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। अपने परिवार के साथ पिकनिक, शॉपिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं और अपने न्यू ईयर प्लान के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें कि आप अपने नए साल के जश्न को कैसे हैपनिंग बना सकते हैं।

घूम आएं दिल्ली हाट

dilli haat ina

दिल्ली हाट एक ऐसा बाजार है, जो आपको भारतीय कला और विरासत की जादुई दुनिया में ले जाएगा। यहां ग्रामीण जीवन और लोक कला को लोगों के सामने लाया गया। आप यहां न सिर्फ हस्तशिल्प, बल्कि हर राज्य का भोजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं। आप अपने दिन की शुरुआत यहां जाने से कर सकते हैं।

लोधी गार्डन में पिकनिक का उठाएं मजा

lodhi garden delhi

सर्दियों में धूप के नीचे बैठकर खाने और पीने का अलग ही मजा है। अगर आप ऐसी दोपहर का मजा लेना चाहते हैं, तो दिल्ली में स्थित गार्डन में पिकनिक का प्लान कर सकते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर सर्दियों की धूप में लंच करने से बेहतर क्या हो सकता है। साथ ही लोधी गार्डन में कई ऐतिहासिक साइट्स भी हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :मन मोह लेगी भारत के 10 सुंदर गार्डन्स की खूबसूरती, आप भी जानें

हौज खास विलेज करें एक्सप्लोर

hauz khas delhi

दिल्ली एक ऐसा शहर है जो अपने अजूबों से आपको हर बार चकित करता है। यहां एक्सप्लोर करने के लिए एक नहीं बल्कि तमाम चीजें आपको मिलेंगी। ऐसी एक जगह हौज खास विलेज है। आप यहां हौज खास किला घूम सकते हैं, यहां स्थित पार्क में भी पिकनिक प्लान कर सकते हैं। हौज खास स्थित आर्ट गैलरी में एग्जिबिशन का लुत्फ उठाइए। यहां हैंडीक्राफ्ट्स और एंटीक ज्वेलरी कलेक्शन भी आपको मिलेगा, जो आपने कहीं नहीं देखा होगा।

इसे भी पढ़ें :दिल्ली की इन जगहों पर लीजिए नाइट लाइफ का मजा

रात में जी भरकर करें पार्टी

nightlife in delhi

दिल्ली में दिन के उजाले में आप जितनी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, उतना ही दिल्ली की नाइटलाइफ को एन्जॉय कर सकते हैं। यहां एक से बढ़कर एक पब्स और कैफे हैं, जो नए साल के जश्न में अच्छा खासा डिस्काउंट भी रखते हैं। दक्षिण दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली खासकर कनॉट प्लेस, साकेत, वसंत कुंज, हौज खास और ग्रेटर कैलाश के इलाके दिल्ली की नाइटलाइफ का लुत्फ लेने आने वाले युवाओं के खास ठिकाने हैं। हां, अगर किसी कैफे या पब में आपको नए साल के एंट्री लेनी हो, तो पहले से बुकिंग करना भी बेहद जरूरी है।

अगर आप किसी पवित्र स्थान पर जाना चाहें, तो उसके लिए भी दिल्ली में कई ऑप्शन हैं। कालकाजी मंदिर, इस्कॉन, अक्षरधाम मंदिर आदि जैसी जगहों में भी दर्शन किए जा सकते हैं और अपने दिन की अच्छी शुरुआत की जा सकती है। हालांकि आप बाहर निकलें तो पूरी सेफ्टी के साथ निकलें। जितना हो सके भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

हमारी ओर से नए साल की आपको ढेरों शुभकामनाएं। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik, delhitourism & holidayfy

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।