किचन की सफाई का मतलब होता है, हर एक चीज को अच्छी तरीके से साफ करना, लेकिन कई बार हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। उदाहरण के लिए किचन टॉवेल, कई बार मानसून में इनमें अजीब सी बदबू आने लगती है। यही नहीं इसे इतना इस्तेमाल किया जाता है कि गंदगी इस पर जम जाती है और बार-बार धोने के बाद भी यह पूरी तरह से नहीं निकलती। बता दें कि घर के अन्य सामानों की तरह इसे भी सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि किचन के हर छोटी-बड़ी चीजों के लिए हम किचन टॉवेल का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपका भी किचन टॉवेल गंदा है और इसे सैनिटाइज नहीं किया गया है तो हम आपके साथ एक खास नुस्खा शेयर करने जा रहे हैं। यह नुस्खा मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी मदद से आप अपने किचन टॉवेल को ना सिर्फ साफ रख सकती हैं बल्कि यह पूरी तरह से सैनिटाइज भी हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं किचन टॉवेल को सैनिटाइज करने के आसान तरीके-
ऐसे करें किचन टॉवेल को सैनिटाइज

इसके लिए एक बाउल में पानी भरकर रखें और उसमें 1 चम्मच विनेगर मिक्स कर दें। अगर आपके पास विनेगर नहीं है तो इसकी जगह आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब किचन टॉवेल को इस पानी में 2 मिनट के लिए डिप कर दें और फिर निकालकर इसे निचोड़ दें। किचन टॉवेल को खोलकर इसे दोबारा फोल्ड करें और फिर इसे 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें। माइक्रोवेव से जब किचन टॉवेल को निकालेंगी तो इससे धुआं निकल रहा होगा। वहीं माइक्रोवेव में टॉवेल को रखने से यह पूरी तरह से सूख भी जाएगी, अब इसे फोल्ड कर वापस रख दें। वहीं ध्यान रखें कि किचन टॉवेल को सैनिटाइज करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है।
View this post on InstagramRecommended Video
इस तरीके से धोएं किचन टॉवेल
किचन टॉवेल अधिक गंदा हो गया है कि तो इसे डिटर्जेंट वाले पानी में डिप करें। डिटर्जेंट के साथ पानी में 1 चम्मच विनेगर और लेमन एसेंशियल ऑयल भी जरूर मिक्स करें। 15 मिनट बाद हाथों से किचन टॉवेल को रगड़कर साफ कर दें। कोशिश करें कि हफ्ते में एक बार किचन टॉवेल को अच्छी तरीके से साफ करें। इसके अलावा नॉर्मल पानी से किचन टॉवेल को रोजाना साफ किया जाना चाहिए। इससे गंदगी चिपकती नहीं है और पानी के साथ निकल जाती है। वहीं किचन टॉवेल को हर 6 महीने पर बदल देना चाहिए। दरअसल यह रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज है, ऐसे में साफ और सैनिटाइज टॉवेल का ही इस्तेमाल करें।
वॉशिंग सोडा का करें इस्तेमाल

कई बार किचन टॉवेल में सब्जी और तेल के दाग-धब्बे लग जाते हैं, जो नॉर्मल तरीके से साफ नहीं होते। ऐसी स्थिति में आप वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले पानी को हल्का गुनगुना कर लें। ध्यान रखें कि पानी नॉर्मल से हल्का गुनगुना होना चाहिए। अब इसमें डिटर्जेंट पाउडर और वॉशिंग सोडा मिक्स कर दें। आधे घंटे तक इस पानी में किचन टॉवेल को डिप करके छोड़ दें और फिर इसे साबुन की मदद से साफ कर दें। आप इसमें खुशबू चाहती हैं तो एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपका भी किचन टॉवेल गंदा है तो उसे साफ और सैनिटाइज करने के लिए यहां बताए गए तरीकों को आजमाएं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों