herzindagi
pot water leakage repair

आपके भी मटके से टपकता है पानी, तो ऐसे करें ठीक

मिट्टी के मटके में पानी भरने के बाद पानी का रिसाव होना तो स्वाभाविक है, लेकिन कई बार ये रिसाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि पानी बहने लगते हैं। ऐसे में इस रिसाव को रोकने के लिए हम कुछ टिप्स बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-25, 17:49 IST

Clay Pot: गर्मियों में लोग अक्सर घरों में मिट्टी का मटका या पॉट खरीदकर लाते हैं। मिट्टी की मटकी में रखे पानी के सेवन से सेहत को अनगिनत लाभ मिलते हैं। गर्मियों में बहुत से लोग फ्रिज के पानी के बजाए मिट्टी के मटके से पानी पीते हैं। मिट्टी के मटके में पानी फ्रिज की तरह ठंडी रहती है। स्वास्थ्य सलाहकार भी लोगों को दूसरे बर्तन के पानी पीने के बजाए मिट्टी के बर्तन से पानी पीने की सलाह देते हैं। मिट्टी के बर्तन काफी सस्ते और किफायती होते हैं। 

लेकिन मिट्टी के बर्तन में पानी भरने के बाद उससे रिसाव होने लगता है। इससे हर तरफ पानी पानी बहते रहता है, जिससे बहुत से लोग परेशान रहते हैं। मिट्टी के बर्तन से पानी के रिसाव के कारण बार बार उस जगह की सफाई और पोछा लगाने की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय से पानी के रिसाव के कारण मटकी के नीचे दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप अपने मटकी के रिसाव को रोक पाएंगे।

मटकी के पानी के रिसाव को रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके

how to fix a leaking water clay pot

मटकी को उपयोग करने से पहले पानी के ड्रम या बड़े टब में रखें, ताकि मटकी अच्छे से पानी एब्जॉर्ब कर सके और पानी का रिसाव कम हो। मिट्टी के बर्तन या मटकी से रिसाव होने का मुख्य कारण यही है वह तेजी से तरल पदार्थों को सोखता है। ऐसे में तरल पदार्थ को सोखने से रोकने के लिए उसे अच्छे से पानी में भिगोकर रखें।

मटके में कपड़ा रखें

मटके के पानी से रिसाव को रोकने के लिए आप मटके में कपड़े को गिला करके लपटे। कपड़े लपेटने के दो फायदे हैं, पहला तो पानी का रिसाव नहीं होता है और दूसरा मटकी का पानी ठंडा रहता है। कपड़े लपेटने से रिसाव का पानी भी नहीं बहता है। इसलिए यह सबसे बढ़िया और किफायती तरीका है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में मिट्टी का मटका रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान 

सीमेंट से पोताई करें

how to fix leaking pots

मिट्टी के मटके से पानी के रिसाव को रोकने के लिए आप उसमें सीमेंट के घोलसे पोताई कर सकते हैं। इससे मटकी से लीकेज कम होगा।

मटकी के नीचे बाउल रखें

मटकी के पानी के लीकेज को रोकने के लिए आप उसे बाउल के ऊपर रखें। इससे यदि पानी बह रहा है, तो पानी बाउल में टपकेगा और इधर-उधर धार नहीं बहेगी (मटकी का पानी ठंडा करने के टिप्स)।

चेक करें कि कहीं Crack तो नहीं है

how to fix leaking water pots

अब आखिर में आप देखें कि आपके मटके में कहीं क्रेक या छेद नहीं है। ऐसे में पहले मटकी में पानी भरें और देखें कि कहीं किसी जगह से लगातार पानी बह या टपक तो नहीं रहा है। यदि पानी लगातार किसी एक जगह से बह या टपक रहा है, तो उस जगह पर मिट्टी या पुट्टी लगाएं। मिट्टी लगाने के बाद 30 मिनट तक आंच दिखाएं ताकि मिट्टी पक जाए और पानी बहे न।

इसे भी पढ़ें: मिट्टी के मटके में हैं स्‍वर्ण गुण, इसका पानी पीने से मिलते हैं ये 5 अद्भुत लाभ

 

इन तरीकों से आप मटकी से पानी के लीकेज को रोक सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstocks and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।