किचन स्लैब पर जम गए हैं जिद्दी दाग, 1 रुपये के खर्च में होगी साफ

क्या आपकी किचन की स्लैब पर जिद्दी दाग जम गए हैं? क्या बार-बार रगड़ने पर भी किचन स्लैब से दाग नहीं जा रहे हैं? यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो जिद्दी दागों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती है। 

haldi stain remove tips from kitchen slab

हेल्दी और फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट जरूरी मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बैलेंस डाइट जहां तैयार की जाती है, उस जगह का भी हेल्दी रहने में बड़ा रोल होता है। जी हां, हम यहां किचन की बात कर रहे हैं। अगर किचन या रसोई साफ-सुथरी नहीं होगी तो उसका सीधा असर हेल्थ पर पड़ता है।

कुकिंग करते समय कई बार हल्दी, तेल या अन्य किसी चीज के ऐसे जिद्दी दाग धब्बे लग जाते हैं, जिन्हें साफ करते-करते में पसीने निकल जाते हैं। जिद्दी-दाग धब्बों को साफ करने की एक आसान ट्रिक के बारे में यहां बताया जा रहा है, जो आपकी किचन स्लैब को चकाचक रखने में मदद कर सकती है।

1 रुपये के खर्च में किचन स्लैब कैसे करें साफ?

किचन स्लैब को साफ करने के लिए बाजार में कई चीजें मिलती हैं। मगर हम जिस ट्रिक की बात रह रहे हैं, उसमें आपको शैंपू के पाउच की जरूरत पड़ेगी।

kitchen slab clean with shampoo

शैंपू को किसी कटोरी या मग में डालकर थोड़ा पानी मिक्स कर लीजिए, अच्छे से झाग बनाने के बाद सूती कपड़े को मिक्सर में हल्का गीला कर लीजिए। अब किचन की स्लैब को अच्छे से रगड़कर क्लीन करें। अगर ऐसे दाग-धब्बे नहीं जाते हैं तो आप शैंपू को डायरेक्ट किचन स्लैब पर भी डालकर भी क्लीन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- किचन की साफ-सफाई के ये आसान ट्रिक्स आपके काम को कर देंगे Easy!

शैंपू के साथ इन चीजों की भी ले सकती हैं मदद

  • किचन स्लैब अगर ज्यादा चिपचिपी है तो उसे साफ करने के लिए आप शैंपू के साथ विनेगर की भी मदद ले सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि विनेगर को सीधा किचन स्लैब पर ना डालें, इससे आपकी स्लैब का रंग खराब हो सकता है। एक चम्मच विनेगर को एक मग पानी में डालकर मिक्स करें और साथ ही शैंपू भी डाल दें। अब इस मिक्सर से आप किचन की स्लैब साफ कर सकती हैं।
  • शैंपू के साथ बोरेक्स पाउडर भी किचन के दाग-धब्बे साफ करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक लीटर पानी में दो से तीन चम्मच बोरेक्स पाउडर, शैंपू और कुछ बूंद नींबू रस की जरूरत होती है। अगर आप बोरेक्स पाउडर की मदद से किचन साफ कर रही हैं, तो सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर दाग-धब्बों पर अच्छे से छिड़ककर साफ करें। ध्यान रहे कि किसी भी एसिडिक चीज का इस्तेमाल सीधा किचन स्लैब पर ना करें, इससे स्लैब का रंग खराब हो सकता है। बोरेक्स पाउडर घर की क्लीनिंग में मदद कर सकता है।
how do you remove tough stains from kitchen tiles
  • किचन स्लैब बहुत ज्यादा गंदा होने की वजह से कई बार दाग-धब्बे आसानी से नहीं जाते हैं। ऐसे में आप शैंपू के साथ किचन स्लैब साफ करने के लिए बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकती हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, कुछ बूंदे नींबू रस और शैंपू का पाउच डाल दें। अब इसका घोल बना लें और दाग-धब्बों पर थोड़ा डाल दें। दाग-धब्बों को किसी सूती कपड़े या ब्रश की मदद से साफ कर सकती हैं।

शैंपू की महक हटाने में मदद करेंगे ये टिप्स

  • किचन स्लैब को अगर शैंपू की मदद से साफ करती हैं, तो इसकी कई बार महक रह जाती है। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से शैंपू की महक को भी दूर किया जा सकता है।
  • शैंपू को डायरेक्ट इस्तेमाल करने पर महक रह जाने के चांस ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर शैंपू को सिरके के साथ इस्तेमाल करेंगी तो महक ज्यादा नहीं रहेगी।
  • किचन की सफाई के बाद अगर शैंपू की महक ज्यादा आ रही है तो ऐसे में कॉफी पाउडर के कुछ चम्मच एक कटोरी में निकाल लें और उसे कुछ देर किचन में छोड़ दें। यह शैंपू की महक को सोखने में मदद करेगा।
  • शैंपू की महक को कम करने में किचन क्लीनर भी मदद कर सकता है।
एक रुपये में कैसे किचन स्लैब पर जमे जिद्दी दाग साफ किए जा सकते हैं, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP