किचन की साफ-सफाई के ये आसान ट्रिक्स आपके काम को कर देंगे Easy!

किचन में काम करते हुए आप गंदगी तो होगी ही। अब सवाल है कि रसोई को साफ कैसे रखा जाए? आपकी रसोई को हर दिन साफ किया जाना चाहिए, ताकि पूड कंटेमिनेशन और गदंगी बदबू को दूर रखा जाए। चलिए आज आपके साथ कुछ यूजफुल क्लीनिंग टिप्स शेयर करते हैं।

 
top kitchen cleaning tips

इन दिनों यदि ढंग से किचन की सफाई न की जाए, तो बहुत जल्दी बदबू आने लगती है। किचन में मक्खियां और मच्छर भिनभिनाने लगते हैं। हाईजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि गंदगी के चलते फूड कंटेमिनेट भी हो सकता है। हालांकि, यह काम कभी-कभी मुश्किल लग सकता है। सफाई के बाद भी किचन गंदा लगता है।

वहीं, कई लोगों को किचन साफ करने में सबसे ज्यादा वक्त लगता है। आपका चिपचिपा गैस हो या फिर दाग लगा काउंटर, किचन के कोने-कोने को साफ करने के लिए हम कुछ बढ़िया ट्रिक्स लेकर आए हैं।

गर्म पानी से निकालें दाग-धब्बे

How to clean kitchen

आपको बस गर्म पानी और साफ कपड़े का इस्तेमाल करके काउंटरटॉप की सफाई करनी है। आप नींबू के बचे हुए छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको टाइलों से गंदगी, ग्रीस और दाग हटाने में मदद मिलेगी। फिर टाइल्स को साफ कपड़े और गर्म पानी से पोंछ सकते हैं और अगर दाग रह जाते हैं तो इस प्रक्रिया को दोहराएं। आप बाजार में उपलब्ध पानी सोखने वाले किचन क्लीनिंग वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिरके और पानी से माइक्रोवेव की सफाई

बढ़िया और क्विक सफाई के लिए अपने माइक्रोवेव के अंदर सिरके और पानी से सफाई करें।

माइक्रोवेव-सेफ कटोरे में एक कप पानी और 1-2 बड़ा चम्मच सिरका डालकर मिलाएं। 5 मिनट के लिए हाई तापमान पर इसे माइक्रोवेव करें। कटोरे को सावधानी से हटाएं और माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को स्पंज से पोंछें। भाप गंदगी और दागों को हटाने में मदद करती है, जिससे ओवन या माइक्रोवेव को पोंछना आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: मिनटों में नए जैसी लगने लगेगी आपकी रसोई, फॉलो करें ये आसान टिप्स

बेकिंग शीट को साफ करें

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें और इसे बेकिंग पाउडर के साथ मिलाएं। बेकिंग पाउडर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का कॉम्बिनेशन बहुत काम आ सकता है, क्योंकि यह आपके सिंक और टब के अलावा और भी बहुत कुछ साफ करने में मदद करता है। यह बेकिंग शीट को भी एक नई चमक दे सकता है। अपनी शीट पर बेकिंग पाउडर छिड़कें, हाइड्रोजन पेरोक्साइड स्प्रे करें और फिर बेकिंग पाउडर की एक और परत लगाएं। इसे 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें फिर शीट को पोंछकर अपनी साफ की हुई बेकिंग शीट को दोबारा यूज करें।

ओवन रैक को जरूर साफ करें

पाउडर डिटर्जेंट केवल कपड़े धोने के लिए ही नहीं है। अपने ओवन रैक की चमक को वापस लाने के लिए उन्हें पाउडर वॉशिंग डिटर्जेंट से भरे टब में भिगोकर रगड़ें। आपको बिल्कुल खरोंचना नहीं है। एक बार जब आप ऐसा कर लें, तो इसे कम से कम चार घंटे तक ऐसे ही रहने दें, ताकि इस प्रभावी सफाई हैक को काम करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। इसके बाद साफ पानी से रैक को अच्छी तरह से धोएं और सूखने के बाद उपयोग करें।

कैबिनेट्स को साफ करने के लिए वैक्यूम का इस्तेमाल करें

how to clean cabinets with vaccum

किचन कैबिनेट की सफाई करने में आपको भी आफत आती होगी। कैबिनेट्स से चीजें बाहर निकालो और फिर अच्छी तरह झाड़-पोंछ में काफी वक्त लगता है। मगर हम जो हैक बता रहे हैं, उसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। कैबिनेट्स को साफ करने के लिए वैक्यूम का इस्तेमाल करें। जी हां, अगर आपको लगता है कि वैक्यूम का इस्तेमाल सिर्फ कार्पेट्स, सोफे और फर्श की सफाई के लिए किया जाता है, तो ऐसा नहीं है। कपड़े से टुकड़ों को उठाने की कोशिश में समय बर्बाद करने के बजाय, बटन दबाते ही उन्हें खींचने के लिए वैक्यूम ब्रश अटैचमेंट का इस्तेमाल करें। यह सफाई तकनीक पेंट्री की सफाई भी बढ़िया कर सकती है।

कूड़ेदान में कॉटन बॉल डालें

कचरा बदबूदार होता है और यही अगर गर्मी में रोज फेंका न जाए, तो किचन का हाल बदहाल हो सकता है। सड़े हुए खाने, छिलके और तमाम चीजों से बदबू पूरे किचन में फैल सकती है। इतना ही नहीं, किचन में फिर मक्खियां भी भिनभिनाने लगती हैं। लेकिन इसे थोड़ा कम बदबूदार बनाने के लिए और किचन को महकाने की एक तरकीब हमारी पास है। आपको बस अपना पसंदीदा एसेंशियल ऑयल लेना है और कॉटन बॉल्स। एक कॉटन बॉल लें, इसे एसेंशियल ऑयल में भिगोएं और इसे अपने कूड़ेदान में लाइनर या बैग के नीचे डालें। यह एक आसान और सस्ता ओडोर-फाइटर है जो आपके कूड़ेदान से बदबू आने से रोकेगा।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे

स्टेनलेस स्टील सिंक को आटे से चमकाएं करें

अगर आपके किटन में स्टेनलेस स्टील सिंक लगा है, तो उसमें दाग लगकर वह पुराना-सा दिखने लगा होगा। इसे फिर से चमकाने के लिए आप आटे की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सिंक को धोकर सुखा लें, पूरे सिंक पर आटा और बेकिंग सोडा मिलाकर छिड़कें और फिर छोड़ दें। इसे कुछ देर बाद रगड़कर साफ करें। आप हैरान रह जाएंगे कि स्टील का सिंक कितना चमकदार हो गया है।

आपको ये हैक्स कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा। यदि आप भी ऐसे ही हैक्स आजमाकर किचन को साफ रखते हैं, तो उन्हें शेयर जरूर करें।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करना न भूलें। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP