herzindagi
image

स्टील के डिब्बों पर जम गई है चिकनाई की परत? ये ट्रिक्स सफाई के साथ-साथ लौटाएगी चमक

अगर मसाले, चीनी और चायपत्ती के डिब्बे गंदे और चिपचिपे हो जाएं, तो वह किचन की शोभा भी बिगाड़ते हैं। क्या आप जानना चाहेंगे उन्हें साफ करने और उनकी चमक वापस पाने की ट्रिक्स के बारे में? आइए, आपको बताएं कुछ जबरदस्त क्लीनिंग ट्रिक्स।
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 16:18 IST

रसोई में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील के डिब्बे और मसाले रखने के कंटेनर समय के साथ चिकने और ग्रीसी हो जाते हैं। खासकर, जब हम तेल, मसाले और घी वाले हाथों से इन्हें छूते हैं, तो धीरे-धीरे एक चिपचिपी परत जम जाती है, जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है।

बार-बार धोने के बाद भी अगर आपके स्टील के डिब्बों पर चिकनाई बनी रहती है और वे अपनी चमक खो चुके हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं! हम इस तैलीय परत को साफ करने के टिप्स आपको बताने वाले हैं। आइए इस लेख में इन जार्स की चमक वापस पाने की ट्रिक्स जानें।

1. सिरका और बेकिंग सोडा करेगा सफाई

how to clean steel jars

सिरका और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन नेचुरल डिग्रीज़र है, जो किचन से लेकर घर तक की सफाई के लिए इस्तेमाल होता आया है। आप इससे किसी भी बर्तन की सफाई कर सकते हैं। स्टील पर भी यह अच्छी तरह से काम करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक बाउल में 2 बड़े चम्मच सिरका और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इसे स्टील के डिब्बों पर लगाकर 5-10 मिनट तक छोड़ दें।
  • अब स्क्रब स्पंज या ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें।
  • एक साफ कपड़े से पोंछकर डिब्बों को सुखा लें।
  • सिरका और बेकिंग सोडा न सिर्फ चिकनाई हटाते हैं, बल्कि स्टील को नई चमक भी देते हैं।
  • यह रसोई में मौजूद ग्रीस और तेल के दाग को भी दूर करता है।

इसे भी पढ़ें: गंदे डिब्बों को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, लगेंगे नए जैसे

2. नींबू और नमक की नेचुरल पॉलिशिंग ट्रिक

नींबू और नमक का मेल प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है और स्टील के बर्तनों की चिकनाई और दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक नींबू को आधा काटें और उसके ऊपर थोड़ा सा नमक छिड़कें।
  • अब इसी नींबू से स्टील के डिब्बों को स्क्रब करें।
  • 5-7 मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें।
  • सूखे कपड़े से पोछें और कंटेनर फिर से चमक उठेगा।
  • नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड ग्रीस को तोड़ता है। नमक हल्के एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और जमी हुई चिकनाई को हटाने में मदद करता है।

3. गर्म पानी और डिश सोप से आसान सफाई

clean steel with warm water

अगर डिब्बों पर बहुत ज्यादा चिकनाई जम गई है, तो उन्हें गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड से धोना सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें डिश सोप की कुछ बूंदें डालें।
  • स्टील के डिब्बों को 10-15 मिनट के लिए इसमें भिगो दें।
  • अब ब्रश या स्क्रब पैड से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें।
  • एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • गर्म पानी चिकनाई को ढीला करता है और डिश सोप आसानी से उसे साफ कर देता है। यह तरीका तेजी से असर करता है और स्टील को बिना नुकसान पहुंचाए चमका देता है।

4. आटे और बेसन से सफाई

यह तरीका पुराने जमाने में दादी-नानी इस्तेमाल करती थीं। बेसन और आटा सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि किचन क्लीनिंग में भी कमाल करता है!जी हां, आप इसे इस तरह इस्तेमाल करके देखें-

कैसे करें इस्तेमाल?

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन या आटा लें।
  • इसे हल्के गीले कपड़े या स्पंज पर लगाएं और स्टील के डिब्बों को रगड़ें।
  • 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • साफ कपड़े से पोछें और देखें कि डिब्बे चमकने लगे हैं।
  • बेसन प्राकृतिक डिग्रीज़र है और बिना किसी केमिकल के चिकनाई हटाता है। आटा तेल को सोखने का काम करता है, जिससे सफाई आसान हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: जैम और सॉस के जार से नहीं जा रही है स्टिकर की चिकनाई, इन तरीकों को आजमाकर देखें

5. अखबार या टिशू से तेल सोखें

best trick to clean stainless steel jars

अगर स्टील के डिब्बों पर ताजा तेल या चिकनाई लगी है, तो पहले उसे अखबार या टिशू पेपर से पोंछ लें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक पुराना अखबार या टिशू पेपर लें।
  • इससे डिब्बों को अच्छे से पोंछ लें, ताकि ज्यादा तेल हट जाए।
  • इसके बाद गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड से धो लें।
  • यह तरीका तेल को जल्दी सोखने में मदद करता है, जिससे बाद में डिब्बे धोना आसान हो जाता है।

स्टील के डिब्बों की चमक बनाए रखने के लिए करें ये काम-

  • हर हफ्ते स्टील के डिब्बों को हल्के गीले कपड़े से पोंछें, ताकि चिकनाई जमा न हो।
  • खाना बनाने के बाद हाथ साफ करके ही डिब्बों को छुएं ताकि उन पर तेल न लगे।
  • नींबू के छिलके से हर 15 दिन में डिब्बों को रगड़ें, इससे वे लंबे समय तक चमकते रहेंगे।
  • पॉलिशिंग के लिए थोड़ा-सा नारियल का तेल लगाकर पोंछें, इससे स्टील की शाइन बनी रहेगी।

अगली बार जब स्टील के डिब्बे ग्रीसी हो जाएं, तो सारे झंझट छोड़कर ये टिप्स जरूर अपनाएं! हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik, shutterstock, alibaba and amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।