Kitchen Hacks: चावल में नहीं लगेगा एक भी घुन, आजमाएं मात्र 2 रुपये के खर्च वाली यह वायरल ट्रिक

Rice bugs remove trick: आपके घर में भी चावल को चाहे कितनी भी अच्छी तरह स्टोर कर लिया जाए, लेकिन उसमें घुन जरूर लग जाते होंगे। आज हम आपको एक आसान और सस्ती सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आपके चावलों में एक भी घुन नहीं लगेगा।
Store Rice Long Term

Chawal se ghun kaise hataye: भारतीय घरों में चावल का सेवन बहुत होता है। अधिकतर घरों में तो रोजाना दाल-चावल बनते हैं। बहुत से घर ऐसे होते हैं जहां एक महीने तो कहीं छः महीने और कुछ जगहों पर पूरे एक साल का राशन भरवा लिया जाता है। ऐसे में अब इसे स्टोर करना भी एक बड़ी मुसीबत होती है। दरअसल, खाद्य-पदार्थों को बड़ी सावधानी के साथ स्टोर करना पड़ता है। अन्यथा बारिश के मौसम में उसमें कीड़े- घुन आदि बहुत जल्दी लगने लगते हैं।

राशन में बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं, जो कि कुछ लोग पूरे साल का इकठ्ठा कर लेते हैं। जैसे, दाल, चावल, गेंहू आदि। ऐसे में इन सभी अनाजों को आपको बड़ी सावधानी के साथ रखना पड़ता है। वहीं समय-समय पर इन्हें धूप दिखाना भी जरूरी होता है। वरना बारिश और उमस वाले मौसम में इनमें कीड़े और घुन लग जाना आम बात है। आपके घर में भी यदि चावल को स्टोर किया जाता होगा तो आपने जरूर देखा होगा कि ज्यादा लंबे समय बाद चावल में घुन नजर आने लगते हैं। ऐसे में हम बाहर से गोलियां लाकर इसमें डालते हैं, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। ऐसे में आज हम आपको मात्र 2 रुपये वाली एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको यदि आपने चावलों में डाल दिया तो एक भी घुन नजर नहीं आएगा। आइए जान लेते हैं वह स्मार्ट ट्रिक।

चावल के घुन कैसे हटाएं? (Rice Bugs Remove Trick)

matchsticks

आपके घर में यदि राशन के साथ छः या पूरे के साल के लिए चावल स्टोर कर लिया जाता है, तो उसके लिए आपको माचिस की डिब्बी लेनी है। यह आपको अधिकतर सभी के घर में मिल जाती है। अब आपको माचिस की करीब 8-10 तीलियां निकालकर उनको रबर बैंड से बांध देना है। अब इस बंडल को आप जिस भी जगह पर चावल स्टोर करती हैं उसके एकदम अंदर की तरफ डाल देना है। आप देखेंगे आपके चावलों में कभी भी घुन नहीं लगेंगे।

ये भी पढ़ें: गेहूं के आटे से झटपट कीड़े निकालने के 2 आसान हैक्स

चावल से घुन हटाने के अन्य टिप्स

how to remove rice bugs

  • आप चावलों में एक कपड़े में फिटकरी का टुकड़ा बांधकर यदि रख देंगी तभी भी आपके चावलों में घुन और कीड़ें नहीं लगेंगे।
  • चावल में से घुन हटाने के लिए आप चूने का भी इस्तेमाल कर सकती है। एक डिब्बी में चूना बांधकर डिब्बे में डाल दें इससे सभी घुन गायब हो जाएंगे।
  • आप एक कपड़े में लौंग, तेजपत्ता और कपूर को बांधकर चावल में रख दें। इससे सारे घुन और कीड़े भाग जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks : चावल के कीड़े निकालने का आसान तरीका जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP