How To Remove Insects From Rice Naturally: इंडियन घरों में चावल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा है। भारतीय लोग दिन में एक बार चावल खाते ही हैं। ऐसे में लोग महीनों के लिए चावल स्टोर करके रख लेते हैं। अगर चावल को सही तरह से स्टोर ना किया जाए, तो वह जल्दी खराब हो सकता है। इसके अलावा, चावल में कीड़े भी जल्दी लग जाते हैं। अगर चावल में कीड़े लग जाए, तो उन्हें साफ करना पड़ता है। सफाई करने में घंटों का वक्त लग जाता है।
अगर आपने भी घर के लिए बहुत सारे चावल खरीद लिए हैं और उन्हें आप कीड़ों से बचाना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक हैक को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, चावल को कीड़ों से कैसे बचाएं?
क्या-क्या चाहिए?
- लहसुन
- चावल
- सूती का थैला
चावल को कीड़ों से कैसे बचाएं?
चावलों को कीड़ों से बचाने के लिए आप लहसुन वाले वायरल हैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लहसुन की गांठों को सूती की थैली में डाल लें। इसे थैली में डालकर बांध लें। अब चावल के डब्बे में थैली को डालकर बंद कर दें। ध्यान रहे इसके लिए आपको थोड़े सूखे हुअ लहसुन की गांठ लेनी है। इसे आपको हर 2 हफ्ते में बदलते रहना है। इससे आपके चावलों में कीड़े नहीं लगेंगे और चावल सड़ेंगे भी नहीं।
इन तरीकों से चावल में नहीं लगेंगे कीड़े
- आप चावलो को तेज पत्ते की मदद से भी कीड़ों से बचा सकते हैं। तेज पत्ते से ना केवल चावलों का स्वाद बढ़ता है, बल्कि इससे चावलों में घुन भी नहीं लगती। इसके लिए चावल में 4-5 तेज पत्ते डालकर उसे छोड़ दें।
- नीम के पत्ते भी चावलों से कीड़े भगाने के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। चावलों से कीड़ों को दूर रखने के लिए आप डिब्बे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर नीम के पत्तों की लेयर बना सकते हैं।
- सूखी लाल मिर्च भी आपके डिब्बे से कीड़ों को दूर रखने में मदद कर सकती है। इसके लिए लाल मिर्च को बिना तोड़े ही चावल के डिब्बों में डालकर छोड़ दें। इन्हें आप कुछ महीनों में बदल भी सकते हैं। इससे सालभर भी आपके चावल खराब नहीं होंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों