सब्जी में जरूरत से ज्यादा पड़ गया है गरम मसाला, तो शेफ पंकज के लिए आएंगे बहुत काम

गरम मसाला खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है, लेकिन परेशानी तब होती है जब यह जरूरत से ज्यादा डल जाता है। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
image

कई बार खाना बनाते समय गरम मसाला डालने में थोड़ी-सी भी गलती हो जाने से पूरे पकवान का स्वाद बदल सकता है। गरम मसाला भारतीय खाने में काफी इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वाद के साथ-साथ खाने को एक अलग ही खुशबू देने का काम करता है। मगर इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल खाने का स्वाद कड़वा और बेकार कर देता है। गरम मसाले का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल होना हेल्थ के लिए भी फायदेमंद नहीं है।

इसलिए इसकी मात्रा का ध्यान रखें, लेकिन कई बार हमसे यह गलती हो गई और खाने में गरम मसाला ज्यादा हो गया है, तो चिंता न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपके साथ शेफ पंकज भदौरिया के कुछ आसान और कारगर टिप्स साझा कर रहे हैं जिससे इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इन टिप्स से न केवल व्यंजन में से ज्यादा मसाले के स्वाद को कम किया जा सकता है, बल्कि पकवान को फिर से स्वादिष्ट भी बनाया जा सकता है।

दूध या दही मिलाएं

curd for Excess garam masala

अगर आपने करी या ग्रेवी में गरम मसाला ज्यादा डाल दिया है, तो उसमें दूध या दही मिलाने से मसाले का तीखापन कम हो सकता है। दूध और दही दोनों ही माइल्ड होते हैं और गरम मसाले की कड़वाहट को कम करने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर ऐसे बनाएं पंजाबी गरम मसाला, स्वाद को करेगा दोगुना

कैसे मिलाएं?

खाने में एक या दो चम्मच दूध या दही डालें और अच्छे से मिलाएं। अगर खाना पहले से ही दही या दूध से बना है, तो मलाई का इस्तेमाल करें। बस आपको दूध या दही डालते समय यह ध्यान रखना है कि खाना हल्की आंच पर रखें, ताकि ये फटे नहीं।

नारियल का दूध या क्रीम का इस्तेमाल करें

नारियल का दूध या क्रीम गरम मसाले के तीखेपन को कम करने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। इनका हल्का मीठा स्वाद मसाले की कड़वाहट को बराबर करने में मददगार साबित होता है।

कैसे मिलाएं?

Slug  how to reduce excess garam masala in dish by chef pankaj bhadouria

करी या ग्रेवी में नारियल का दूध या क्रीम मिलाकर पकाएं। इससे ना केवल स्वाद बराबर होगा, बल्कि आपके व्यंजन में एक नया स्वाद भी आएगा। नारियल का दूध खासतौर पर दक्षिण भारतीय व्यंजनों में बहुत अच्छे से काम करता है, तो इसे वहीं पर आजमाएं जहां इसका स्वाद खाने के साथ मेल खा सके।

सब्जियां या आलू डालें

अगर गरम मसाला ज्यादा हो गया है, तो उसमें उबले हुए आलू या अन्य सब्जियां डालें। ये ज्यादा मसाले को सोखने में मदद करती हैं, जिससे स्वाद बराबर हो जाता है। आलू का हल्का स्वाद मसाले को कुछ हद तक कम कर सकता है।

कैसे मिलाएं?

करी में कुछ उबले हुए आलू के टुकड़े डालें और पकने दें। अगर सब्जियां पहले से हैं, तो थोड़ी और सब्जियां डाल सकते हैं, जैसे शिमला मिर्च या गाजर। आलू का इस्तेमाल उन व्यंजनों में अधिक करें, जहां आलू का स्वाद मेल खा सके।

खटास मिलाएं

गरम मसाले का तीखापन और कड़वाहट कम करने के लिए खटास का इस्तेमाल एक बेहतरीन टिप है। टमाटर की खटास या इमली का पेस्ट गरम मसाले की कड़वाहट को कम कर देता है।

कैसे मिलाएं?

Slug  how to reduce excess garam masala in dish

टमाटर को कद्दूकस करके ग्रेवी में डालें और अच्छे से पकाएं। आप टमाटर के साथ थोड़ा सा इमली का पेस्ट भी मिला सकते हैं। इससे मसाले की कड़वाहट को कम करने में मदद मिलती है। हालांकि, खटास की मात्रा संतुलित होनी चाहिए, नहीं तो खाने का स्वाद अधिक खट्टा हो सकता है।

चीनी या शहद का इस्तेमाल करें

थोड़ी सी चीनी या शहद मिलाने से गरम मसाले का तीखापन और कड़वाहट कम हो सकती है। चीनी का हल्का मीठा स्वाद मसालों को बराबर करने में मदद करता है।

कैसे मिलाएं?

एक चुटकी चीनी या आधा चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिलाएं। ध्यान दें कि अधिक चीनी ना डालें, वरना पकवान का स्वाद मीठा हो सकता है। इसके अलावा, मीठा मिलाते समय इसे ध्यान से मिलाएं ताकि यह स्वाद को बिगाड़े नहीं।

नमक का इस्तेमाल करें

नमक भी एक ऐसा मसाला है, जो मसालों के तीखेपन को कंट्रोल कर सकता है। कई बार नमक के संतुलन से भी मसाले का तीखापन कम हो सकता है।

कैसे मिलाएं?

स्वाद के अनुसार थोड़ा-सा और नमक डालें और इसे धीरे-धीरे चखते हुए मिलाएं। इसके अलावा, नमक की अधिकता से बचने के लिए इसे ध्यान से डालें।

इसे जरूर पढ़ें-जानें करी पाउडर और गरम मसाला में क्या होता है अंतर

थोड़ी और बेसिक ग्रेवी बनाएं

garam masala uses

अगर सब टिप्स काम न करें, तो आप थोड़ी और बेसिक ग्रेवी बनाकर उसमें मिला सकते हैं। इससे मसाले का तीखापन कम हो जाता है और खाने की मात्रा भी बढ़ जाती है।

कैसे मिलाएं?

बस ग्रेवी में प्याज, टमाटर, अदरक, और लहसुन का पेस्ट बनाएं और पहले से बने व्यंजन में मिला दें। इससे स्वाद बराबर हो जाएगा। यह तरीका तब आजमाएं जब खाना बहुत ज्यादा तीखा हो और बाकी टिप्स से संतुलित न हो पाए।

इन टिप्स को फॉलो करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP