herzindagi
homemade pickle tips

कटहल, आम से लेकर मिर्च तक...किसी अचार में नहीं लगेगी फफूंद, बस बनाते समय करें यह 1 काम

Tips to prevent pickles from fungus: यदि आपको भी बारिश का मौसम आते ही अचार में फंगस लगने का डर सताने लगता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक बेहतरीन और आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आपका अचार कई साल तक खराब नहीं होगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-07, 13:30 IST

अचार को किसी भी खाने की थाली में रख देने पर उस थाली का स्वाद दोगुना हो जाता है। साथ ही, उस थाली की शोभा भी बढ़ जाती है। वहीं अचार का जैसे ही जिक्र होता है मुंह में पानी आ जाता है। जिस तरह कुकिंग एक कला है ठीक उसी तरह अचार बनाना भी हर किसी के हाथ की बात नहीं होती है। अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा हमारे हाथ का अचार सड़ जाता है। जिसकी वजह से अचार बनाते समय सावधानियां नहीं बरतना होता है। अचार में फफूंद लग जाना एक आम समस्या है। फिर चाहे आम, नींबू, मिर्च, लसोड़े या कटहल किसी का भी अचार है बारिश के मौसम में खासकर नमी की वजह से उसमें फफूंद लग जाती है। फफूंद लगा अचार खाने लायक भी नहीं रहता है और ऐसे में हमें इसे फेंकना पड़ता है। जिससे पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।

अगर आपके भी अचार में फफूंद लग जाती है तो आज हम आपको एक आसान सा नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से सालों साल तक आपका भी अचार नहीं सड़ेगा। दादी-नानी की बताई इस ट्रिक को आप भी इस बार अचार बनाते हुए जरूर फॉलो करके देखें। इससे आपकी मेहनत बच जाएगी और आप लंबे समय तक अचार का स्वाद ले पाएंगी। आइए फिर जान लेते हैं आपको क्या करना है।

अचार को खराब होने से बचाएगी यह ट्रिक

हम लोग कोई भी अचार बनाते हैं तो उसमें तेल का जरूर इस्तेमाल करते हैं। अब यहां गौर करने वाली बात यह है कि हमें तेल का यूज कब और कैसे करना है। यदि हम ठीक तरीके से अचार में तेल का यूज करते हैं, तो अचार कभी भी खराब नहीं होगा और कई साल तक ठीक भी रहेगा। आप जिस भी चीज का अचार बना रही हैं उसको पहले सुखाकर उसमें सभी मसाले मिक्स कर दें। इसके बाद आप जब उसमें आखिर में तेल डालने जा रही हैं, तब आपको इस ट्रिक का इस्तेमाल करना है।

prevent pickle spoilage

इसके लिए आपको अचार में डालने के जितना तेल चाहिए उतना ले लेना है। इसके बाद आपको उस गर्म तेल में एक चुटकी हींग और फिटकरी पीसकर डाल देनी है। अब तेल ठंडा हो जाने के बाद आप अचार में मिला दें। ऐसा करने से आपका अचार कभी खराब नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: अचार डालने के लिए खरीदने जा रही हैं आम? इन बातों का जरूर रखें ध्यान...सालों तक नहीं होगा खराब

अचार बनाते समय बरतें ये सावधानियां

  • हमेशा किसी भी अचार में डालने वाले मसालों को धूप में सुखाकर फिर भूनें। उसके बाद पीसकर डालें।
  • अचार बनाते समय अच्छी तरह पहले नींबू, आम या मिर्च आदि को सुखा लेना चाहिए।
  • आप अचार में सिरका मिला देंगी उससे भी अचार में फंगस नहीं लगती है।

homemade pickle tips

  • अचार को हमेशा किसी चीनी मिट्टी या कांच के जार में रखना चाहिए।
  • जब भी अचार निकालें तो उसमें न तो गीला चम्मच और हाथ से नहीं निकालना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: बरसात में लहसुन और मिर्च के अचार में लगती है फफूंद? ये 5 ट्रिक्स आजमा लें, साल भर Pickle रहेगा फ्रेश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/indimart

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अचार को फंगस लगने से कैसे बचाएं?
अचार बनाते समय जब आप उसमें ऊपर से तेल डालें तो गर्म तेल में एक चुटकी हींग मिक्स कर दें। उसके बाद तेल को ठंडा करके तब अचार में डालना है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।