herzindagi
prevent soggy biscuits,

बारिश के मौसम में भी क्रिस्पी रहेंगे बिस्किट, फॉलो करें ये 3 स्मार्ट हैक्स

smart ways to stop biscuits getting soggy: आपके भी घर में बिस्किट खाने के बाद पैकेट में बचे हुए बिस्किट खुले छोड़ देने या डिब्बे में रख देने के बाद  भी सील जाते होंगे। ऐसा खासकर मानसून के मौसम में होता होगा। आज हम आपको कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके बिस्किट बारिश के मौसम में भी क्रिस्पी रहेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 13:43 IST

बारिश का मौसम हमारे लिए कभी-कभी मुसीबत भी खड़ी कर देता है। इस मौसम में चीजों के रख-रखाव का काम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में एक हाउसवाइफ के लिए हर चीज को संभाल कर रखना भी एक चुनौती भरा काम हो जाता है। आपने देखा होगा मानसून सीजन आते ही अक्सर चीजों में नमी पहुंचने लगती है। जिसकी वजह से बहुत से खाद्य-पदार्थ खाने के लायक भी नई बचते हैं। दरअसल, इस मौसम में वातावरण में नमी होने की वजह से ऐसा होता है। अब आप बिस्किट को ही ले लीजिए अगर आपने बिस्किट का पैकेट खाने के लिए खोला और बचे हुए बिस्किट को ऐसे ही खुले में या किसी डिब्बे में भी रख दिया तो वो तुरंत कुछ देर बार सील जाते हैं। ऐसे में इन नरम बिस्किट को चाय के साथ खाने का भी मजा किरकिरा हो जाता है। साथ ही आप मन खराब होने के साथ पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी बरसात में यह समस्या होती है, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपके बिस्किट बिल्कुल नहीं सीलेंगे। आइए जान लेते हैं क्या हैं वो तरीके जिनसे आपके बिस्किट क्रिस्पी बने रहेंगे।

इन हैक्स से बिस्किट रहेंगे क्रिस्पी

यदि आप नीचे बताए जा रहे इन तरीकों को फॉलो करके बिस्किट को स्टोर करेंगी तो आपके बिस्किट एकदम कुरकुरे रहेंगे।

ब्लोटिंग पेपर रखें

यदि आपके खुले और बचे हुए बिस्किट डिब्बे या किसी एयर टाइट कंटेनर में भी रखने के बाद सील जाते हैं, तो आप जब भी उन्हें किसी डिब्बे में रखें तो पहले नीचे ब्लोटिंग पेपर बिछाएं इसके बाद ही उन्हें रखें। ऐसा करने से बिस्किट में बिल्कुल नमी नहीं पहुचेंगी और वो एकदम क्रिस्पी रहेंगे।

crispy biscuits

फ्रिज में रखें

शायद आपको सुनकर अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है यदि आप बिस्किट को सीलन से बचाना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको एक जिप लॉक बैग लेकर उसमें बिस्किट रखने हैं और उन्हें फ्रिज।  इस ट्रिक से आपके बिस्किट बिल्कुल नहीं सीलेंगे। यह तरीका मैंने खुद आजमाकर देखा है अगर आपको यकीन नहीं हो तो आप इसे ट्राई करके देख सकती हैं। यदि आपके नमकीन बिस्किट नरम भी हो गए हैं तो आप उन्हें फ्रिज में रखकर दोबारा क्रिस्पी बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बारिश में बिस्किट और नमकीन हो जाते हैं नरम? दादी-नानी के इन देसी जुगाड़ से रखें हमेशा कुरकुरा

monsoon food storage

एल्युमिनियम फॉइल में करें रैप

अगर खाने के बाद बिस्किट बच गए हैं, तो उन्हें आप एलुमिनियम फॉइल में लपेटकर ही किसी एयर टाइट डिब्बे में रखें। ऐसा करने से वो बिलकुल नहीं खराब होंगे और कुरकुरे रहेंगे। यदि बिस्किट सील गए हैं तो आप उन्हें एल्युमिनियम फॉयल में रैप करके हल्का तवे पर सेंक लें। ऐसा करने से भी उनकी नमी निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Tried And Tested: ब्रेड से लेकर बिस्किट के पैकेट को ऐसे करें पैक, रहेंगे एकदम फ्रेश

,prevent soggy biscuits

अगर आपको हमारी ये ट्रिक्स पसंद आई हैं, तो आप अपनी अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।