क्या आपने काजा का नाम सुना है, मात्र 3000 हजार में घूम सकते हैं पार्टनर के साथ ये जगह

इस यात्रा को आप दिल्ली से कैसे सस्ते में प्लान कर सकते हैं, इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में देंगे। 

 

easy tips to plan himachal pradesh kaza trip

अगर आपने काजा का नाम नहीं सुना है, तो आपको वीकेंड में यहां जाने का प्लान बना लेना चाहिए। क्योंकि ये जगह हिल स्टेशन प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है। शिमला, मनाली, कसोल और मसूरी जैसी जगहों पर घूमकर बोर हो गए हैं, तो आपको काजा जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश में स्थित ये जगह हर किसी का मन मोह लेगी। ये जगह दो हिस्से में बटी है, जिसमें पुराने को काज़ा खास और नए को काज़ा सोमा के नाम से जाना जाता है।

Himachal Pradesh Trip Plan UNDER

एक समय था जब इस जगह को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब यह देश में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक बनकर सामने आया है। हर साल यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ती हुई देखी जा रही है। ये जगह अपनी संस्कृति, त्योहारों, प्राचीन मठ और शानदार नजारों के लिए जाना जाता है।

काजा में लोग अक्सर ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और घाटी के अन्य हिस्सों की यात्रा के लिए आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको काजा पहुंचने के लिए यात्रा का तरीके से लेकर रहने और खाने की सभी जानकारी देंगे।

काजा कहां स्थित है? (Budget Trip To Himachal Pradesh)

Budget Trip To Himachal Pradesh

शिमला से काजा की दूरी 420 किमी है। अगर आप मनाली से जा रहे हैं, तो आपको 200 किमी का यह रास्ता पड़ेगा। अगर आप दिल्ली से ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 770 किमी की दूरी पर काजा पड़ने वाला है। काजा हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित है।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली वाले मात्र 5000 में घूम सकते हैं ये खास जगह, बस फॉलो करें ये टिप्स

काजा कैसे पहुंचे?

अगर आप सस्ते में ट्रैवल प्लान करना चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि इस यात्रा की शुरूआत आप ट्रेन से ही करें। आप बस से भी यात्रा कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन से आप समय की बचत कर सकते हैं। ट्रेन और बस दोनों ही सुविधा आपको सस्ती पड़ेगी। (हाइकिंग और ट्रेकिंग में क्या होता है फर्क)

दिल्ली से बस द्वारा इस तरह करें यात्रा प्लान (Himachal Pradesh Trip Plan)

Himachal Pradesh Trip Plan

सबसे पहले आपको ISBT दिल्ली से शिमला के लिए बस लेनी होगी। यह आपको आसानी से मिल जाएगी। क्योंकि दिल्ली से शिमला के लिए दिन भर में कई बसें चलती हैं।

आप या एचआरटीसी (हिमाचल प्रदेश परिवहन बस) निजी टूर ऑपरेटर के साथ बस बुक कर सकते हैं। 499 रुपये तक आपको टिकट का प्राइस देना होगा। अगर आप सरकारी बस से यात्रा करते है, तो आपको इसके लिए 300 से 400 रुपये तक ही पैसे देने होंगे।

शिमला से आपको काजा जाने के लिए एक अलग बस लेनी होगी। शिमला में एक एक दैनिक बस है जो शाम 6.30 बजे शुरू होती है और अगले दिन सुबह तक काजा पहुंचती है। इसकी दूरी 420 किमी है।

इसके सिवा आप पहले रिकांग पिओ के लिए सुबह की बस पकड़ सकते हैं। फिर अगली सुबह वहां से काजा के लिए बस पकड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-एडवेंचर्स ट्रिप प्लॉन करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो

ट्रेन से इस तरह करें यात्रा प्लान

Himachal Pradesh Trip Plan UNDER

आपको ये बात ध्यान रखनी होगी कि काजा तक जाने के लिए आपको बस से यात्रा करनी ही पड़ेगी। काजा के सबसे पास रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है, जो काजा से 365 किलोमीटर की दूरी पर है। आपको इस रेलवे स्टेशन से बस लेना होगा। अगर आप कैब करते हैं, तो यह आपको काफी महंगा पड़ सकता है।

इसलिए दिल्ली से आप सबसे पहले पहले शिमला, जोगिंदर नगर या चंडीगढ़ के लिए ट्रेन ले सकते हैं। इसके बाद फिर बस से काजा पहुंचेंगे। इनमें से सबसे अच्छा विकल्प ट्रेन से चंडीगढ़ जाना और बस से काज़ा तक यात्रा करना होगा।

हवाई जहाज से

काजा के सबसे पास भुंतर काजा हवाई अड्डा है, लेकिन यह केवल घरेलू है।

होटल और खाने की सुविधा

कोशिश करें की आप सस्ते होटल ही बुक करें। यहां आपको 700 से 1000 तक में होटल मिल जाएंगे। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आप हॉस्टल में रात गुजारने का प्लान बना सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP