herzindagi
thekua recipe with suji

इन तरीकों से बना सकती हैं सूजी का खस्ता ठेकुआ, जानें

छठ के त्यौहार पर बनाये जाने वाले सबसे स्वादिष्ट पकवानों में से एक है ठेकुआ। चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 15:58 IST

बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ठेकुआ काफी मशहूर है। इसे खास कर छठ के त्यौहार पर बनाया जाता है, लेकिन ठेकुआ प्रेमी इसे कभी भी खाना पसंद करते हैं। छठ में प्रसाद के रूप में ठेकुआ को शामिल किया जाता है। कई लोग मैदा का ठेकुआ बनाते है तो कई सूजी के साथ मैदा का इस्तेमाल करते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप सूजी का खस्ता ठेकुआ आसान तरीके से बना सकते हैं। ये खाने में स्वादिष्ट भी होगा साथ ही यह हेल्दी भी होगा।

खस्ता ठेकुआ बनाने की सामग्री

  • सूजी - 250 ग्राम
  • मैदा - 180 ग्राम
  • चीनी पाउडर - 125 ग्राम
  • सूखा नारियल - 2 कप कद्दूकस किया हुआ
  • सूखा नारियल - 1 कप बारीक कटा हुआ
  • दूध - 1 कप
  • घी - 2 कप 60 ग्राम
  • सौंफ पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • किशमिश - 1 टेबल स्पून
  • इलायची पाउडर - 2 छोटी चम्मच

इसे भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: इस बार इन 2 तरीकों से बनाएं ठेकुआ, सब करेंगे तारीफ

खस्ता ठेकुआ बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको किसी बड़े प्याले में सूजी, मैदा, चीनी पाउडर, इलायची पाउडर, सौंफ पाउडर, किशमिश, नारियल पाउडर, बारीक कटा नारियल और घी डालकर सभी चीजों को अच्छे तरीके से मिक्स कर लेना है।
  • अब आपको इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए सख्त आटा लगाना है।
  • मिश्रण को अच्छे से रगड़ें जिससे की आटा अच्छे से बाइंड हो सके। आटे का डो नहीं बनाना है बस इसे अच्छे से रगड़ते हुए बाइंड होने तक मसल लीजिए।
  • आटा अगर अच्छे से गूंथ कर तैयार हो गया है तो अब आप इस आटे की मदद से आसानी से खस्ता ठेकुआ बना सकते हैं।
  • मिश्रण में से थोड़ा सा आटा निकालें अब आप जिस भी आकार का ठेकुआ बनाना चाहते हैं उस आकार का ठेकुआ बना लें।
  • लोई को सांचे पर रखकर हाथों की मदद से भी आप ठेकुआ को अच्छा आकार दे सकते हैं।
  • ठेकुआ को अच्छा आकार देने के लिए आप चाहे तो सांचा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपके घर में सांचा नहीं है तो आप घर में मौजूद फोर्क की मदद से भी ठेकुआ को डिजाइन देकर तैयार कर सकते हैं।
  • सारे ठेकुओं को इसी तरह से तैयार कर लीजिए।
  • अब ठेकुआ तलने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने रखें।
  • तेल या घी का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • तेल में जितने ठेकुए आ जाएं उतने डाल दीजिए और पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये।
  • जब ये ब्राउन हो जाएं तब इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए।
  • अब आपका ठेकुआ बन कर तैयार हो गया है।

इसे भी पढ़ें: घर पर इस तरह बनाएं क्रिस्पी सूजी और गुड़ के ठेकुआ, जानें आसान रेसिपी

इन आसानस्टेप्स को फॉलो करके आप भी बना सकते है ठेकुआ, वह भी बेहद आसान तरीके से।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।