जब गैस बर्नर की लौ हो जाए कम तो अपनाएं ये ट्रिक्स 

अगर आपके गैस बर्नर बंद हो गए हैं या इसमें से लौ कम निकल रही है, तो आपके इस लेख में बताए गए टिप्स काम आ सकते हैं। 

 
how to fix gas burner low flame in hindi

सिलेंडर, स्टोव या फिर लाइटर किचन के सबसे जरूरी सामानों में से एक है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं पूरे दिन कुछ न कुछ बनाने के लिए करती हैं। इसलिए महिलाएं इन सभी सामानों के रखरखाव पर काफी ध्यान देती हैं, खासतौर से गैस स्टोव पर। मगर कई बार स्टोव साफ करने के बाद भी परेशानी का सबब बन जाता है और बार-बार गैस बंद होने या फिर हल्की जलने जैसी दिक्कत होने लगती है।

हालांकि, पूरी तरह से बंद गैस स्टोव को घर पर ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिनलौ फ्लेमको कुछ टिप्स की सहायता से जरूर बढ़ाया जा सकता है। अगर आपका गैस स्टोव भी हल्का जल रहा है, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

साफ करें गैस स्टोव की जाली

How to clean gas stove jaali

आप स्टोव की जाली को साफ कर सकती हैं क्योंकि कई बार स्टोव की जाली के छेद बंद होते हैं और इसकी वजह से गैस हल्की जलती है। इसलिए बेहतर होगा कि स्टोव को साफ करने के साथ-साथ आप जाली की सफाई पर भी ध्यान दें। इसके लिए आप जाली को विनेगर वाले पानी में 15 से 20 मिनट तक भिगोकर रख सकते हैं। (इन कुकिंग हैक्स से बचाएं LPG गैस)

इसे ज़रूर पढ़ें-गैस स्‍टोव के अंदर जम गई है गंदगी? तो साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

गैस का पाइप करें चेक

gas pipe

आप गैस स्टोव की सफाई के साथ-साथ पाइप को भी चेक करें क्योंकि कई बार पाइप गंदा या पुराना हो जाता है और इसकी वजह से स्टोव तक गैस नियमित तौर पर नहीं पहुंच पाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पाइप को हर हफ्ते चेक करें और 3 महीने के अंतराल के अंदर पाइप बदल दें। (किचन का काम करने के 10 हैक्स)

गैस स्टोव को खोलकर करें क्लीन

gas burner clean

अक्सर महिलाएं खाना बनाते समय या फिर दूध उबालते समय गैस पर गिरा देती हैं और इसकी वजह से गैस कम जलने लगती है। साथ ही साथ लंबे समय तक इसकी सफाई न करने से जंग भी लग जाता है और स्टोव के सूराख जाम होने लगते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसके नट बोल्ट खोलकर स्टोव को निकाल लें और साफ कपड़े से इसकी सफाई करें। फिर बोल्‍ट को कस दें और इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-तेल गिरने से ब्लॉक हो गए हैं बर्नर के छेद, तो इन ट्रिक्स से करें चुटकियों में साफ

इस तरह आप अपने गैस स्टोव की लौ को तेज कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP