सिंक में पानी रुकना हर घर की एक आम समस्या है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर दिन बर्तन धोते समय थाली में लगा खाना सिंक में जाता है और धीरे-धीरे यह पाइप में जमने लगता है।
कई लोग चाय पत्ती, बचे चावल, आलू-प्याज के छिलके और थाली में बची हुई सब्जियां भी सिंक में बहा देते हैं। शुरू-शुरू में इससे आपको समस्या नहीं होती, लेकिन कुछ टाइम बाद पानी जाने में दिक्कत होने लगती है।
इस स्थिति में आप जब भी किचन सिंक में थोड़ा भी पानी डालेंगे, तो इससे तुरंत पानी बाहर आने लगेगा। अगर आपके घर में भी यह समस्या है, तो हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिससे आसानी से किचन की यह समस्या खत्म हो जाएगी।
पाइप के अंदर की सफाई है जरूरी(Easy Tips To Remove Blockage In Kitchen Pipe)
अगर किचन के सिंक में पानी फंस रहा है, तो इसका मतलब है कि पाइप के अंदर गंदगी फंसी हुई है। इसलिए इसकी सफाई करना जरूरी है। अगर आप इसकी अच्छे तरीके से सफाई कर लेंगे, तो आपको किसी तरह की चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इसके लिए सबसे पहले आप सिंक की पाइप को नीचे की तरफ से निकाल दें।
- ध्यान रखें- अगर सिंक में पानी भरा है, तो पाइप निकालते समय नीचे बाल्टी रख दें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि सिंक का पानी पूरा किचन में फैल जाएगा।(इन टिप्स 1 मिनट में साफ हो जाएगा स्विच बोर्ड)
- इसके बाद आप पाइप की सफाई करें। (इन टिप्स 1 मिनट में साफ हो जाएगा स्विच बोर्ड)
- साथ ही, आप ध्यान रखें कि सिंक के नीचे की जाली की भी ढंग से सफाई करें।
- इसके लिए पतली लकड़ी की काटी या पेचकस का प्रयोग कर सकते हैं।
- सिंक की जाली और पाइप साफ करने के बाद, आपके किचन की यह समस्या खत्म हो जाएगी।
खौलता हुआ गर्म पानी (Kitchen Blockage Removal)
किचन में अगर पानी रुक रहा है और आप बिना पैसे खर्च किए इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इससे अच्छा और सस्ता उपाय कुछ नहीं हो सकता। हो सकता है, पानी इसलिए नहीं जा रहा है क्योंकि आपकी किचन की पाइप में कचरा फंसा हुआ है।
अगर ऐसा है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी उबालना है। इसके बाद उबलते हुए पानी को आप धीरे-धीरे सिंक में डालें। इससे आपकी किचन की पानी न पास करने की समस्या खत्म हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-शॉवर और नल से पानी आता है स्लो, तो घर पर ही इस तरह से करें ठीक
इन चीजों से करें साफ
अगर किचन की सिंक से पानी नीचे नहीं जा रहा है, तो हो सकता है कि सिंक की जाली के नीचे कचरा फंसा हो। यह आपको भले ही नजर नहीं आ रहा होगा, लेकिन समस्या आपके सिंक की जाली में भी हो सकती है।
इसे साफ करने के लिए आप पतली तिल्ली या पतली लकड़ी का प्रयोग कर सकती हैं। आप सिंक की पाइप को निकालकर इसकी सफाई करें।
ऐसा हो सकता है कि इसकी सफाई के बाद आपको किसी तरह का उपाय करने की जरूरत न पड़े। इसे साफ करने से ही किचन से पानी न जाने की समस्या दूर हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों