किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं है, बल्कि एक इमोशन भी है जिसे सजाकर रखना जरूरी है। अगर जगह खूबसूरत होगी, तो काम करने का अपने-आप मन करेगा। हालांकि, सजावट या साफ-सफाई के बाद भी किचन की दीवारें गंदी हो सकती हैं खासकर गैस स्टोव और सिंक के पास की जगह। खाना पकाने की वजह से दीवार गंदी हो जाती हैं और अगर किचन छोटा होता है, तो पुराना सामान भी बिखरा-बिखरा रहता है।
इसलिए डेकोरेशन के साथ-साथ मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। मैनेजमेंट के लिए आप पुराने बर्तनों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे जगह खूबसूरत और खुली-खुली लगेगी। इन बर्तनों से गंदी दीवारों को भी ढका जा सकता है। आप टिफिन या बर्तनों के कबाड़ से थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और कुछ देसी जुगाड़ के साथ किचन को स्टाइलिश, साफ-सुथरा लुक दे सकती हैं।
तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं पुराने बर्तनों से कैसे आप किचन को डेकोरेट कर सकती हैं।
आप पुरानी आटे की छलनी से हैंगिंग स्टैंड बना सकती हैं। स्टैंड में सामान रखकर किचन खुला-खुला हो जाएगा। अगर आप चाहें तो स्टैंग की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कलर और शीट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Decor: कैसे करें किचन कैबिनेट को डेकोरेट? इन टिप्स को करें फॉलो
किचन में रखे-रखे चम्मच जगह घेरने के अलावा और कुछ नहीं करते। आप चाहें तो आप बेकार हो चुके स्टील, कांसे या एल्युमिनियम चम्मचों से वॉल को डेकोर कर सकती हैं। इससे आपकी किचन की गंदी और बेजान दीवार को दे नया, अनोखा और देसी लुक मिलेगा।
आप टिफिन को किचन का सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। टिफिन में आप बहुत सारी चीजें जैसे आटा, नमकीन या मसाले स्टोर किए जा सकते हैं। अगर टिफिन बड़ा है तो आप इसमें सब्जी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि आप टिफिन को कैसे काम करने लायक बना सकती हैं।
आप चाय की केतली का भी नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पुरानी एल्युमिनियम केतली को रंग कर उसमें कृत्रिम फूल या चम्मच रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक साइड कॉर्नर या वॉल शेल्फ के लिए परफेक्ट स्टेटमेंट पीस बनेगा।
इसे जरूर पढ़ें- किचन को डेकोरेट करने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें, आजमाएं कुछ स्मार्ट टिप्स
इस तरह प्लेट से भी किचन की दीवारें को खूबसूरत बनाया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।