बच्चों के टिफिन गैसकेट को साफ करने में ये टिप्स आएंगे काम

Gasket Cleaning Tips: बच्चों की चीजों की साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है, जरा सी भी गंदगी से वे बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा नजरअंदाज करने वाली चीज है टिफिन जिसकी सफाई बहुत जरूरी है।

 
easy tips to clean gasket

लंचबॉक्स तो सभी घरों में होते ही हैं, चाहे वह बच्चों की हो या बड़ों की। लंचबॉक्स हर रोज साफ की जाती है, लेकिन रोजाना सफाई के बावजूद भी टिफिन का एक हिस्सा ऐसा है जो गंदा रह जाता है और वह है, टिफिन का गैसकेट। इसकी सफाई इसलिए भी अच्छे से नहीं हो पाती है, क्योंकि ये लंच बॉक्स के ढक्कन में अटैच होते हैं। टिफिन का खाना, तेल मसाला और डिटर्जेंट पानी से गैसकेट में गंदगी जम जाती है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको टिफिन गैसकेट की सफाई के कुछ तरीके बताएंगे जिससे ये अच्छे से साफ हो जाएगा।

नींबू और नमक से करें गैसकेट की सफाई

पहले गरम पानी में नमक, नींबू, बेकिंग सोडा और सिरका डालकर गैसकेट को भिगोकर छोड़ दें। आप चाहें तो गैस केट को कुछ देर पानी में उबाल भी लें ताकी अच्छे से सफाई हो जाए। अब गैसकेट को बाहर निकालकर ठंडा होने दे। जब ठंडा हो जाए तो डिटर्जेंट और टूथब्रश की मदद से साफ कर लें।

लिक्विड डिश वॉश सोप से करें गैसकेट की सफाई

clean tiffin gasket

एक बाउल में एक गिलास पानी लें और उसमें 2 चम्मच डिशवाश सोप (डिशवाश अल्टरनेटीव) डालें। अब घोल में कुछ देर गैसकेट को भिगोकर रखें। 5-10 मिनट बाद गंदगी अच्छे से भीग जाएगी जिसे आप स्क्रबर और टूथ ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें। सफाई के बाद गैसकेट को टांग दें या कुछ देर धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: अचार के चिपचिपे बर्नी और जार को साफ करने में आएंगे ये तरीके काम

बेकिंग सोडा घोल से करें गैसकेट की सफाई

how to clean rubber things

एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा में गर्म पानी मिलाएं। लगभग एक भाग पानी में तीन भाग बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा के उपयोग) ऐड कर पेस्ट बना लें। इसे अच्छे से मिक्स कर गैसकेट पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि दाग साफ हो सके। टूथब्रश और स्क्रबर से गैसकेट को रगड़कर साफ करें। दाग और गंदगी फिर भी नजर आए तो डिटर्जेंट का उपयोग करते हुए साफ करें।

वाशिंग मशीन में करें गैसकेट की सफाई

how to clean tiffin gasket

वाशिंग मशीन से भी आप अपने सभी गैसकेट की सफाई कर सकते हैं। यह बहुत ही बढ़िया है, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और आपका काम भी हो जाएगा। गैसकेट को पहले पानी और डिटर्जेंट से साफ धो लें। अब इसे वॉशिंग मशीन (वॉशिंग मशीन की सफाई) में डाल दें, आप इसके साथ 2-4 कपड़े भी डाल सकते हैं। वाशिंग मशीन में गैसकेट वैसे ही साफ हो जाएंगे जैसे कपड़ें।

इसे भी पढ़ें: एक कटोरी सर्फ से किचन की गंदी बदबू से पाएं छुटकारा

इन तरीकों से आप लंच बॉक्स गैसकेट की सफाई कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP