रेफ्रिजरेटर या फ्रिज एक ऐसी चीज, है जिसके बिना खासकर गर्मी के मौसम में गुजारा करना मुश्किल होता है। यह हमारे खाने-पीने की चीजों को ताजा और सुरक्षित रखने में अहम रोल अदा करता है। हालांकि, रोजाना इस्तेमाल से और फूड प्रोडक्ट रखने से फ्रिज की ट्रे और शेल्फ पर अक्सर दाग-धब्बे, चिपचिपी गंदगी और खाने के अवशेष जमा हो जाते हैं। इन ट्रे को साफ करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन यह काम नामुमकिन नहीं है। बहुत से लोग इस काम को टालते रहते हैं, जिससे गंदगी और बढ़ जाती है और फ्रिज से फिर अजीब सी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में, इसे साफ करना बेहद जरूरी है।
अगर आपको भी उन लोगों में से हैं जिन्हें फ्रिज की ट्रे साफ करना एक बड़ा सिरदर्द लगता है और आप बस एक झटके में फ्रिज की ट्रे बिल्कुल नई जैसी चमकाना चाहती हैं, तो बिना ज्यादा मेहनत और महंगे क्लीनर का इस्तेमाल किए भी ये काम कर सकती हैं। आइए, इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताते हैं, जिसके लिए आपको किसी क्लीनिंग प्रोडक्ट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके घर में ही पड़ी एक आम चीज का इस्तेमाल करके आप अपने फ्रिज की ट्रे को मिनटों में चमका सकती हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं- टूथपेस्ट की। जी हां, आपके दांत साफ करने वाला टूथपेस्ट आपके फ्रिज की ट्रे को चमकाने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं। टूथपेस्ट में हल्के एब्रेसिव और कुछ ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो दाग-धब्बों को हटाने और सतहों को चमकाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें-
फ्रिज की ट्रे को 1 झटके में साफ करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।