Refrigerator Cleaning Tips: 1 झटके में साफ कर सकती हैं फ्रिज की ट्रे, बस करें घर में पड़ी इस 1 चीज का इस्तेमाल

Refrigerator Cleaning Tips: फ्रिज की ट्रे को साफ करना एक बड़ा सिरदर्द लगता है और आप अगर मिनटों में फ्रिज की ट्रे बिल्कुल नई जैसी चमकाना चाहती हैं, तो बिना ज्यादा मेहनत और महंगे क्लीनर का इस्तेमाल किए भी ये काम कर सकती हैं। आइए, इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताते हैं, जिसके लिए आपको किसी क्लीनिंग प्रोडक्ट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
image

रेफ्रिजरेटर या फ्रिज एक ऐसी चीज, है जिसके बिना खासकर गर्मी के मौसम में गुजारा करना मुश्किल होता है। यह हमारे खाने-पीने की चीजों को ताजा और सुरक्षित रखने में अहम रोल अदा करता है। हालांकि, रोजाना इस्तेमाल से और फूड प्रोडक्ट रखने से फ्रिज की ट्रे और शेल्फ पर अक्सर दाग-धब्बे, चिपचिपी गंदगी और खाने के अवशेष जमा हो जाते हैं। इन ट्रे को साफ करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन यह काम नामुमकिन नहीं है। बहुत से लोग इस काम को टालते रहते हैं, जिससे गंदगी और बढ़ जाती है और फ्रिज से फिर अजीब सी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में, इसे साफ करना बेहद जरूरी है।

अगर आपको भी उन लोगों में से हैं जिन्हें फ्रिज की ट्रे साफ करना एक बड़ा सिरदर्द लगता है और आप बस एक झटके में फ्रिज की ट्रे बिल्कुल नई जैसी चमकाना चाहती हैं, तो बिना ज्यादा मेहनत और महंगे क्लीनर का इस्तेमाल किए भी ये काम कर सकती हैं। आइए, इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताते हैं, जिसके लिए आपको किसी क्लीनिंग प्रोडक्ट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके घर में ही पड़ी एक आम चीज का इस्तेमाल करके आप अपने फ्रिज की ट्रे को मिनटों में चमका सकती हैं।

फ्रिज की ट्रे चमकाने के लिए इस्तेमाल करें यह एक चीज

how to clean tray on refrigerator water dispenser

दरअसल, हम बात कर रहे हैं- टूथपेस्ट की। जी हां, आपके दांत साफ करने वाला टूथपेस्ट आपके फ्रिज की ट्रे को चमकाने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं। टूथपेस्ट में हल्के एब्रेसिव और कुछ ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो दाग-धब्बों को हटाने और सतहों को चमकाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें-

फ़्रिज की ट्रे साफ करने में कैसे करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल? (How To Use Toothpaste in Cleaning Fridge Tray)

fridge tray cleaning tips

फ्रिज की ट्रे को 1 झटके में साफ करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • स्टेप1- सबसे पहले, अपने फ्रिज को बंद करें और उसमें रखी सारी खाने-पीने की चीजें बाहर निकाल दें। अब, सावधानी से सभी ट्रे, शेल्फ और ड्रॉअर को बाहर निकालें।
  • स्टेप 2- गंदी ट्रे या शेल्फ पर जहां भी दाग या चिपचिपी गंदगी हो, वहां थोड़ा सा टूथपेस्ट सीधे लगाएं। विशेष रूप से जिद्दी दागों पर थोड़ी ज्यादा मात्रा में लगाएं। आप चाहें तो ट्रे को हल्का गीला कर सकती हैं, फिर टूथपेस्ट लगाएं।
  • स्टेप 3- एक सॉफ्ट स्पंज या पुराने टूथब्रश का उपयोग करके, टूथपेस्ट को दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें। आपको यह देखकर हैरानी होगी कि दाग धीरे-धीरे कैसे गायब होने लगेंगे। टूथपेस्ट में मौजूद छोटे कण गंदगी को बिना खरोंच लगाए हटाने में मदद करते हैं। प्लास्टिक और कांच दोनों सतहों के लिए यह सुरक्षित है।
  • स्टेप 4- यदि दाग बहुत पुराने या जिद्दी हैं, तो टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह टूथपेस्ट को अपना काम करने और दागों को नरम करने का समय देगा।
इसे भी पढ़ें-
  • स्टेप 5- अच्छी तरह से स्क्रब करने के बाद, ट्रे को साफ पानी से धो लें ताकि टूथपेस्ट का कोई अवशेष न रहे। धोने के बाद, उन्हें एक साफ कपड़े से पोंछ लें और पूरी तरह से सूखने दें। उन्हें वापस फ्रिज में रखने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह से सूखे हों, ताकि नमी से बदबू न आए।
  • स्टेप 6- जब ट्रे बाहर हों, तो आप एक नम कपड़े पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर फ्रिज के अंदर की दीवारों और अन्य सतहों पर हल्के दागों को भी साफ कर सकती हैं। बाद में एक साफ गीले कपड़े से पोंछ दें।

इसे भी पढ़ें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP