होली का त्योहार रंग, मस्ती और स्वादिष्ट पकवानों से भरा होता है। गुजिया, नमकीन, ठंडाई और तरह-तरह के पकवान बनाने में पूरा दिन किचन में गुजर जाता है और पता ही नहीं चलता कि कब हमारा किचन इतना गंदा हो गया। तेल के छींटे, मैदा, मसालों के दाग और बर्तनों का ढेर देखकर सफाई करना आदि को साफ करना परेशानी भरा काम हो सकता है।
अगर आप भी होली के बाद अपने किचन को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो यह लेख आपकी मदद करेगा। यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिनसे बिना ज्यादा मेहनत के आपका किचन फिर से चमक उठेगा। साथ ही, आपका वक्त भी बचेगा, तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
सफाई से पहले करें यह काम
होली के बाद सफाई करना थकाने वाला हो सकता है, लेकिन अगर सही तरीके से शुरुआत की जाए, तो यह काम आसान और कम समय में हो सकता है। इसलिए आप प्लान करें और अच्छी तरह से सफाई करें।
क्या करें?
- सबसे पहले यह तय करें कि कौन-सी जगह सबसे ज्यादा गंदी हुई है और किसे पहले साफ करना है।
- पहले सूखी सफाई करें, फिर गीली सफाई करें, ताकि रंग और दाग ज्यादा न फैलें।
- बर्तन, फर्श, दीवारें, किचन स्लैब और कैबिनेट्स को अलग-अलग हिस्से में साफ करें।
- होली के कलर को गीले कपड़े से न पोंछें, बल्कि पहले झाड़ू या सूखे कपड़े से साफ करें, ताकि रंग ज्यादा न फैले।
गीले दागों को तुरंत साफ करें
होली के दौरान किचन में रंग, तेल, मसाले और शीरा गिरने की संभावना रहती है। अगर इन्हें तुरंत साफ न किया जाए, तो ये जिद्दी दाग बन सकते हैं और बाद में हटाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए सफाई का यह सबसे अहम नियम है कि गीले दागों को तुरंत पोंछें और इन स्टेप्स को फॉलो करें।
कैसे करें?
- साफ सूखा कपड़ा या टिशू लेकर तुरंत दाग वाली जगह को थपथपाकर सुखाएं, ताकि गंदगी ज्यादा न फैले।
- फिर गुनगुने पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड या सिरका मिलाकर एक कपड़े को भिगोएं और दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें।
- अगर रंग का दाग है, तो बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण बनाकर 5-10 मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर साफ कपड़े से पोंछ दें।
फर्श और दीवारों की सफाई ऐसे करें
फर्श और दीवारों होली के वक्त ज्यादा गंदी होती हैं। इसलिए इन्हें भी साफ किया जाना चाहिए, वरना रंग या कोई और दाग हटेगा नहीं। वहीं, अगर इन्हें सही तरीके से साफ किया जाए, तो बिना ज्यादा मेहनत के आपका किचन फिर से चमक सकता है।
कैसे करें?
- झाड़ू या सूखे कपड़े से पहले फर्श पर पड़े सूखे रंगों को हटा लें, ताकि वे पानी में घुलकर और न फैलें।
- अब एक बाल्टी गुनगुने पानी में डिश वॉश लिक्विड या फ्लोर क्लीनर मिलाएं और पोछा लगाएं।
- अगर फर्श पर जिद्दी दाग हैं, तो बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर दाग पर लगाएं, 5-10 मिनट बाद ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें।
- अगर रंग के दाग ज्यादा गहरे हैं, तो नींबू का रस और नमक मिलाकर दाग पर रगड़ें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।
- बस हो गया आपका काम जिसे साफ करने के लिए अपनाया जा सकता है।
सिंक और बर्तनों की सफाई
होली के बाद किचन का सिंक और बर्तन सबसे ज्यादा गंदे हो जाते हैं। तेल, मसालों और रंगों के दाग बर्तनों पर जम जाते हैं, जिससे इन्हें साफ करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन सही तरीके अपनाकर इन्हें आसानी से चमकाया जा सकता है।
कैसे करें?
- सबसे पहले बचा हुआ कूड़ा या खाना हटा दें। फिर एक मग गर्म पानी में डिश वॉश लिक्विड डालें और सिंक को अच्छे से धोएं।
- अब एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप सिरका सिंक में डालें। इसे 10-15 मिनट तक रहने दें, फिर ब्रश से रगड़कर पानी से धो लें।
- कुछ देर बाद इसे साफ करें। इसी तरह आप बर्तन को साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें।
किचन को साफ करने के बाद करें ये काम
नींबू और दालचीनी को पानी में उबालकर किचन में रखें, इससे खुशबू आएगी और पूरा किचन महकेगा। इसके बाद इसी पानी से किचन में पानी डाल दें। आपका काम हो जाएगा, जिसे बाद आप पानी साफ कर सकती हैं।
इन आसान टिप्स से आपका किचन फिर से चमक उठेगा और आप सफाई के झंझट से बचकर त्योहार की खुशियों का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों