herzindagi
remove burn marks

Kitchen Cleaning Tips: स्टील के जले हुए बर्तन नहीं हो रहे हैं साफ? 5 रुपये का यह जादुई नुस्खा आएगा आपके बेहद काम

How to clean burnt utensils: यदि आपके भी स्टील के बर्तन कभी गलती से जल जाते हैं और वो हर तरीके आजमा लेने के बाद भी साफ नहीं होते हैं तो आज हम आपको स्टील के जले हुए बर्तनों को साफ करने का एक सस्ता और आसान उपाय बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-08, 18:35 IST

किचन में सुबह के वक्त या फिर कभी कहीं जल्दी बाहर जाने के चलते हम गैस की फ्लेम या तो तेज कर देते हैं या फिर गैस पर कुछ रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में इतनी देर में वो बर्तन जलकर खाक हो जाता है। ऐसे में वो बर्तन देखने में बहुत गंदा लगता है और साथ ही उसको किचन में इस्तेमाल करने का भी मन नहीं करता है। ऐसे में हम उसको साफ करने के लिए मार्केट से कई प्रकार के क्लीनर भी लेकर आते हैं, लेकिन वो भी जले के निशान हटाने में मददगार साबित नहीं होते। बर्तन से जले के ये जिद्दी दाग हटाने में लोहे के स्क्रब भी काम नहीं करते हैं।

अधिकतर सभी घरों में रोजमर्रा के लिए स्टील के बर्तनों का भी इस्तेमाल होता है। आजकल तो खाना बनाने के लिए कुकर, कड़ाही भी स्टील के यूज हो रहे हैं। ऐसे में यदि आपके किचन का बी कोई स्टील का बर्तन जल गया है तो आज हम आपको इसे साफ करने का बेहद असरकारी और सस्ता घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी रसोई के जले हुए बर्तनों को साफ कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं उस चीज का नाम और इस्तेमाल करने का तरीका जो आपके स्टील के बर्तनों को नए जैसा चमका देगा।

ऐसे साफ करें जले हुए स्टील के बर्तन

burnt steel utensils

  • इसके लिए आपको सबसे पहले जले हुए स्टील के बर्तन में अपनी भरकर गैस पर गर्म होने के लिए रखना है।
  • उसके बाद आप इसमें कपड़े धोने वाला साबुन डाल दें।
  • जब साबुन थोड़ा घुल जाए और उसमें झाग दिखे तो साबुन को निकाल लेना है।

detergent bar

  • इसके बाद गैस बंद कर दें और इस पानी में बेकिंग सोडा और थोड़ा नींबू का रस भी डालना है।
  • इस मिश्रण को थोड़ी देर बर्तन में ही पड़ा रहने दें।
  • थोड़ी देर बाद आप लोहे का स्क्रबर लेकर उससे बर्तन की जली हुई सतह को रगड़ें।
  • फिर सारा पानी फेंक दें अब एक सॉफ्ट वाला स्क्रबर लेकर उसमें लिक्विड डिश वाश लें और उससे बर्तन साफ करें।

ये भी पढ़ें: जले हुए बर्तन को चुटकियों में साफ करेगा घर में रखा ईंट का टुकड़ा, जानें कैसे

how to clean burn utensils

  • इसके बाद नल के पानी से बर्तन को धो लें। आपका जला हुआ बर्तन एकदम साफ हो गया होगा।

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: इन आसान टिप्स से मिनटों में साफ़ करें जले हुए बर्तनों को

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जले हुए बर्तन को जल्दी कैसे साफ करें?
जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए बेकिंग, सोडा, नींबू का रस का यूज करके साफ करें। 
जले हुए स्टील के बर्तन को कैसे साफ करें?
जले ही स्टील के बर्तनों को बेकिंग सोडा, नमक और डिटर्जेंट बार से साफ करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।