पीतल के बर्तन पुराने समय में हमारे घरों की शान हुआ करते थे। लोग इन्ही बर्तनों में खाना खाय करते थे, लेकिन समय के साथ लोहे और स्टील के बर्तनों ने जगह बना ली। ऐसा नहीं है कि इन बर्तनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता, मगर टार्निश और बैरंग होने के कारण लोग इन्हें किचन से दूर रखने लगे हैं।
समय के साथ इन पर जमी मैल और काले धब्बे इनकी चमक को फीका कर देते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पीतल के बर्तन फिर से सोने की तरह चमकें, तो आपको कुछ प्राकृतिक और आसान सफाई टिप्स अपनाने की जरूरत है। इस लेख में हम गर्म पानी, सिट्रिक एसिड और चीनी की ट्रिक के अलावा कुछ अन्य ट्रिक्स भी बताने वाले हैं।
गर्म पानी, सिट्रिक एसिड और चीनी का मिश्रण पीतल के बर्तनों की सफाई के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह तरीका न केवल जमी हुई गंदगी हटाने में मदद करता है बल्कि बर्तनों को प्राकृतिक चमक भी देता है।
इसे भी पढ़ें: किचन के इन 3 चीजों से पीतल के बर्तन को चुटकी में कर सकते हैं साफ
सिरका और नमक मिलाकर पीतल के बर्तनों को गहरी सफाई दी जा सकती है।
बेकिंग सोडा और नींबू दोनों में प्राकृतिक क्लीनिंग गुण होते हैं, जो पीतल के बर्तनों की चमक को बहाल करने में मदद करते हैं।
अगर आपके पास सिट्रिक एसिड नहीं है, तो टमाटर का रस और गेहूं का आटा एक बेहतरीन प्राकृतिक विकल्प हो सकता है। टमाटर में मौजूद नैचुरल एसिड (सिट्रिक और एस्कॉर्बिक एसिड) पीतल के बर्तनों पर जमी मैल और काले धब्बे हटाने में मदद करता है, जबकि गेहूं का आटा एक हल्के स्क्रब की तरह काम करता है और बर्तनों को कोमलता से साफ करता है।
एक कटोरी में टमाटर का रस और थोड़ा सा आटा मिलाकर पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट को बर्तनों पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें और पानी से धो लें।
टमाटर का एसिड दाग हटाने में मदद करता है और आटा एक स्क्रबर की तरह काम करता है।
इसे भी पढ़ें: Brass and Copper Cleaner: मात्र 6 रुपये के इस 1 पाउच से चमकाएं तांबे और पीतल के बर्तन, चिपचिपापन भी होगा दूर
पुराने जमाने में लकड़ी की राख और सरसों का तेल पीतल के बर्तनों की सफाई के लिए एक बेहद लोकप्रिय और कारगर तरीका था। लकड़ी की राख में मौजूद प्राकृतिक अल्कालाइन गुण जमी हुई गंदगी और कालेपन को हटाने में मदद करते हैं, जबकि सरसों का तेल बर्तनों को चमकदार बनाता है और उनकी सतह पर एक हल्की परत छोड़ता है, जिससे वे लंबे समय तक साफ और चमकदार बने रहते हैं।
पीतल के बर्तनों की देखभाल करना मुश्किल नहीं है, बस सही तरीके अपनाने की जरूरत है। आप इन ट्रिक्स को आजमाकर पीतल के बर्तनों को चमकदार बनाए रख सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।