herzindagi
egg freshness test at home

बिना तोड़े कैसे पता करें अंडे की जर्दी सही है या खराब, इंटरनेट पर वायरल मोबाइल वाले इस हैक से करें पहचान

how to check egg yolk spoiled with viral mobile torch light hack: क्या आप भी बिना तोड़े ही अंडे की खराब और सही जर्दी का पता लगाना चाहती है?तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मोबाइल वाले इस हैक को जरूर ट्राई करें। आइए देखें कैसे आप चेक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 13:12 IST

How to check egg yolk good or bad: संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे! यह हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। प्रोटीन और कई प्रकार के पोषक-तत्वों से भरपूर अंडे का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अंडे से कई प्रकार की टेस्टी डिशेज बनाई जाती हैं। खाने के साथ अंडे का यूज बालों को भी खूबसूरत प्रदान करने के लिए किया जाता जाता है। वहीं जब हम मार्केट से अंडे खरीदने जाते हैं, तो यह डर लगा रहता है कि अंदर से वो खराब होगा या सही। ऐसे में जब हम ऑमलेट या अंडे उबालने चलते हैं और अंडा अंदर से खराब निकल जाए तो बहुत गुस्सा आता है। आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर हर दिन कोई नया ट्रेंड आ जाता है, जो कि आते ही वायरल होने लगता है।

ऐसे में हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करने के पीछे पड़ जाता है। आजकल ऐसा ही अंडे की जर्दी चेक करने वाला एक ट्रेंड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें मोबाइल टॉर्च की मदद से अंडे की जर्दी सही है या खराब इसका पता लगाया जा रहा है। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह मोबाइल टॉर्च वाली इस ट्रिक से अंडे की जर्दी को चेक कर सकती हैं।

मोबाइल टॉर्च वाली ट्रिक से कैसे चेक करें अंडे की जर्दी?

अंडे की जर्दी खराब है या सही इसका पता लगाने के लिए आपको मोबाइल की टॉर्च ऑन कर लेनी है। अब आपको फोन को उल्टा रख लेना है। इसके बाद आपको एक अंडा लेकर मोबाइल की फ्लैश लाइट पर रखना है। अगर लाइट ऊपर तक आर-पार जा रही है तो अंडे की जर्दी एकदम सही है और अंडा फ्रेश है।

how to check egg yolk good or bad

वहीं अगर मोबाइल की टॉर्च पर अंडा रखने पर लाइट आर-पार नहीं हो रही है, तो इसका मतलब अंडा अंदर से खराब है। उसमें अंदर बैक्टीरिया होने के साथ वो बासी है। इस तरह आप सभी अंडों को बारी-बारी से मोबाइल की टॉर्च लाइट पर रखकर पता लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: लो भई, अब अंडे भी आने लगे हैं नकली! घर पर इन तरीकों से करें पहचान 

अन्य ट्रिक्स अपनाएं

  • इसके अलावा आप फ्रेश अंडे को पानी में डालें यदि अंडा ताजा होगा तो वो तले में बैठ जाएगा। जबकि बासी अंडा पानी में डूब जाएगा।

mobile torch egg test

  • अंडे की सही जर्दी का पता लगाने के लिए आप एक अंडा लेकर उसको हिलाएं। अगर अंडे से आवाज आ रही है तो वो अंदर से खराब होगा।
  • अंडे को नाक के पास ले जाकर सूंघे खराब अंडे से बहुत गंदी बदबू आ रही होगी।

ये भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से अंडे की जर्दी और सफेद भाग को करें अलग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।