How to check egg yolk good or bad: संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे! यह हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। प्रोटीन और कई प्रकार के पोषक-तत्वों से भरपूर अंडे का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अंडे से कई प्रकार की टेस्टी डिशेज बनाई जाती हैं। खाने के साथ अंडे का यूज बालों को भी खूबसूरत प्रदान करने के लिए किया जाता जाता है। वहीं जब हम मार्केट से अंडे खरीदने जाते हैं, तो यह डर लगा रहता है कि अंदर से वो खराब होगा या सही। ऐसे में जब हम ऑमलेट या अंडे उबालने चलते हैं और अंडा अंदर से खराब निकल जाए तो बहुत गुस्सा आता है। आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर हर दिन कोई नया ट्रेंड आ जाता है, जो कि आते ही वायरल होने लगता है।
ऐसे में हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो करने के पीछे पड़ जाता है। आजकल ऐसा ही अंडे की जर्दी चेक करने वाला एक ट्रेंड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें मोबाइल टॉर्च की मदद से अंडे की जर्दी सही है या खराब इसका पता लगाया जा रहा है। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह मोबाइल टॉर्च वाली इस ट्रिक से अंडे की जर्दी को चेक कर सकती हैं।
मोबाइल टॉर्च वाली ट्रिक से कैसे चेक करें अंडे की जर्दी?
अंडे की जर्दी खराब है या सही इसका पता लगाने के लिए आपको मोबाइल की टॉर्च ऑन कर लेनी है। अब आपको फोन को उल्टा रख लेना है। इसके बाद आपको एक अंडा लेकर मोबाइल की फ्लैश लाइट पर रखना है। अगर लाइट ऊपर तक आर-पार जा रही है तो अंडे की जर्दी एकदम सही है और अंडा फ्रेश है।
वहीं अगर मोबाइल की टॉर्च पर अंडा रखने पर लाइट आर-पार नहीं हो रही है, तो इसका मतलब अंडा अंदर से खराब है। उसमें अंदर बैक्टीरिया होने के साथ वो बासी है। इस तरह आप सभी अंडों को बारी-बारी से मोबाइल की टॉर्च लाइट पर रखकर पता लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: लो भई, अब अंडे भी आने लगे हैं नकली! घर पर इन तरीकों से करें पहचान
अन्य ट्रिक्स अपनाएं
- इसके अलावा आप फ्रेश अंडे को पानी में डालें यदि अंडा ताजा होगा तो वो तले में बैठ जाएगा। जबकि बासी अंडा पानी में डूब जाएगा।
- अंडे की सही जर्दी का पता लगाने के लिए आप एक अंडा लेकर उसको हिलाएं। अगर अंडे से आवाज आ रही है तो वो अंदर से खराब होगा।
- अंडे को नाक के पास ले जाकर सूंघे खराब अंडे से बहुत गंदी बदबू आ रही होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों