बारिश के दिनों में मार्केट में हरी सब्जी अच्छी मात्रा में मिल जाती है। इस मौसम में मार्केट में ताजी और हरी गिलकी भी मिलती है। बहुत से लोगों को गिलकी खरीदने नहीं आती है और वे बिना जाने समझे किसी भी तरह के गिलकी को खरीद लेते हैं, जो काटने पर सड़े, मोटे और खराब होते हैं। ऐसे में आज हम आपको गिलकी खरीदने के टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप फ्रेश और मीठी गिलकी खरीद सकते हैं।
गिलकी का आकार मध्यम और रंग हल्का हरा होना चाहिए। बहुत छोटे या बहुत बड़े गिलकी खरीदने से बचें क्योंकि ये अक्सर कड़वे और कठोर होते हैं। मध्यम आकार के लंबे गिलकी का स्वाद बढ़िया होता है।
गिलकी की त्वचा चिकनी और चमकदार होनी चाहिए। दाग-धब्बे, सिकुड़ी हुई त्वचा या गहरी दरारें न हों। गिलकी के छिलके यदि पीले, भूरे या उसमें दाग या कट के निशान हो तब भी ऐसे गिलकी न खरीदें।
इसे भी पढ़ें: फ्रोजन फूड हो गया है खराब, इन Signs से करें पहचान
गिलकी को हाथ में लेकर दबाएँ। यदि गिलकी को छूने में नरम और क्रंच महसूस हो, तो यह गिलकी के फ्रेशनेस का संकेत है। यदि गिलकी लूज या ज्यादा मुलायम हो, तो यह पुरानी हो सकती है।
गिलकी की गंध से आप उसके ताजगी का पता लगा सकते हैं। ताजे गिलकी से एक हल्की, ताजगी भरी गंध आनी चाहिए। वहीं यदि गिलकी से कड़वी महक आए तो हो सकता है उसका स्वाद कड़वा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ करेला और टिंडे ही नहीं ये भरवां सब्जियां भी लगती हैं स्वादिष्ट, आप भी करें ट्राई
गिलकी को हाथ में उठाकर देखें। यदि यह हल्का महसूस होता है, तो इसमें पानी की कमी हो सकती है। ताजे गिलकी का वजन सामान्य और संतुलित होता है। आकार में बड़ा और वजन में हल्की गिलकी अंदर से सूखी हो सकती है।
गिलकी के डंठल की ताजगी भी महत्वपूर्ण है। यदि डंठल सूखा और भूरा हो, तो गिलकी पुरानी हो सकती है। वहीं गिलकीके डंठल हरे और ताजे हैं, तो वह उसके फ्रेश होने का संकेत है।
यदि संभव हो, तो गिलकी को काट कर या तोड़ कर देख सकते हैं। अंदर की गूदा हरी और ठोस होनी चाहिए। यदि गूदा पीला या सूखा हो, तो यह गिलकी पुरानी हो सकती है। वैसे तो गिलकी को तोड़कर काटकर जांचने की इजाजत नहीं देते हैं, ऐसी स्थिति में आप मध्यम आकार और गहरे हरे रंग के गिलकी खरीदें।
इन टिप्स की मदद से आप ताजे और अच्छे गिलकी खरीद सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।