How To Pick Fresh Mangoes: गर्मी के मौसम की सबसे अच्छी और मीठी सौगात आम ही है। आप देख रहे होंगे, इन दिनों बाजार में आम भी आ चुके है, लेकिन बाजार में ढेर सारी वैरायटी के बीच से एकदम मीठा, रसीला और पका हुआ आम चुनना हर किसी के लिए आसान नहीं होता।
कई बार बाहर से आम पीला और रसीला दिखता है, लेकिन अंदर से या तो कच्चा निकलता है या ज्यादा पका हुआ। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे पहचानें आम मीठा है या नहीं?
अगर आप भी हर बार बाजार से आम खरीदने में कन्फ्यूज हो जाते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान लेकिन असरदार ट्रिक्स से आप मिनटों में एकदम जूस भरा, मीठा आम चुन सकते हैं।
इस लेख में हम बताएंगे कि आम का रंग, खुशबू और अतिरिक्त किन चीजों को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आम अच्छे हैं या नहीं।
किसी भी फल की मिठास आपको उसकी खुशबू से पता चलती है। इसी तरह आम की खुशबू उसकी मिठास के बारे में बताता है। ताजा और मीठा आम हमेशा अपनी खास भीनी-भीनी खुशबू से खुद बता देता है कि उसे खाया जा सकता है। जब भी आम खरीदें, उसे डंठल के पास से सूंघें। अगर वहां से एक मीठी खुशबू आ रही है, तो समझ लीजिए आम अंदर से भी उतना ही स्वादिष्ट होगा।
लोग अक्सर आम का रंग देखकर धोखा खा जाते हैं। जरूरी नहीं कि एकदम पीला या लाल आम पका हुआ हो। असल पहचान होती है स्किन की बनावट से। हल्के दाग-धब्बे, थोड़ी सिकुड़ी हुई त्वचा और उसका थोड़ा नरम होना, ये संकेत हैं कि आम मीठा और जूसी है और उसे आप चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Buying Tips: शक्कर जैसा मीठा आम खरीदने के लिए क्या करें और क्या नहीं, यहां जानें
हल्का-सा दबाकर किसी फल को देखा जाए, तो आपको पता लग जाएगा कि वह मीठा है या नहीं। अपने अंगूठे से आम को हल्के से दबाएं। अगर आम थोड़ा दबता है लेकिन बहुत ज्यादा सॉफ्ट नहीं है, तो वो बिल्कुल सही तरीके से पका है। बहुत सख्त आम कच्चा हो सकता है और ज्यादा सॉफ्ट आम ज्यादा पक चुका या सड़ने की कगार पर हो सकता है।
अगर आम के डंठल से हल्का-सा रस बाहर आ रहा है, तो समझ लीजिए कि आम पूरी तरह से मीठा और जूसी है। कई बार डंठल के पास हल्के निशान या गीलापन होता है, जो बताता है कि आम अंदर से पक चुका है। डंठल के पास यदि चिपचिपापन है तो जाने लें आम रसीला होगा।
एक ही साइज के दो आमों को हाथ में लेकर तौलें। जो आम हाथ में भारी लगे, वो अंदर से ज्यादा जूसी होगा। यह एक बेहद सिंपल लेकिन प्रभावी ट्रिक है जो अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। इस तरह भी आप कच्चा आम और पक्का आम का अंतर जान सकते हैं।
अगर आम के ऊपर सफेद पाउडर जैसा कुछ जमा हुआ दिखे, तो वह केमिकल से पकाया गया हो सकता है। ऐसे आम न सिर्फ स्वाद में खराब होते हैं बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक होते हैं। हमेशा नेचुरली पके हुए आम को ही चुनें।
अधिकतर मीठे और पके आम अंडाकार या थोड़ा भारी तले वाले होते हैं। बहुत पतले या असमान आकार वाले आम अकसर अंदर से कच्चे या फाइबरयुक्त निकलते हैं। एक अच्छी शेप वाला आम न सिर्फ स्वाद में बेहतर होता है, बल्कि काटने और खाने में भी आसान होता है।
यह ट्रिक थोड़ी अनोखी है लेकिन बहुत फायदेमंद हो सकती है। इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। आम को धीरे से कान के पास लाएं और हल्का-सा हिलाकर देखें। अगर अंदर से हल्का-सा 'थप-थप' जैसा साउंड आए, तो वो जूसी है। ये बताता है कि आम के अंदर रस अच्छे से भरा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: आम से है इन 8 शहरों की पहचान, कईयों के नाम भी है इससे मिले-जुले
अगर आम बहुत ज्यादा चमकदार और ग्लॉसी दिख रहा है, तो संभव है कि उस पर वैक्स या केमिकल स्प्रे किया गया हो। ऐसा आम भले देखने में सुंदर लगे, लेकिन स्वाद और सेहत दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसी तरह फल वाले आम पर स्टिकर भी लगाकर रखते हैं।
देश में अलग-अलग हिस्सों में खास किस्म के आम होते हैं- दशहरी, लंगड़ा, अल्फांसो, केसर, तोतापुरी आदि। हमेशा सीजन के अनुसार लोकल और ट्रस्टेड वैरायटी को ही चुनें, क्योंकि वे नेचुरल तरीके से पकाई जाती हैं और कम समय में बाजार में आती हैं।
अब जब भी आप आम खरीदने जाएं, तो इन ट्रिक्स को जरूर आजमाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।