होटल ने लिए 2 उबले अण्डों के 1700 रुपए तो उड़ गए सब के होश, जानें पूरा मामला

क्‍या आपने कभी 2 उबले हुए अंडों की कीमत 1700 रुपए चुकाई है? मगर, इन जनाब से तो एक फाइव स्‍टार होटल में इतना ही वसूला गया। आए जानते हैं पूरा मामला। 

four seasons hotel in Mumbai food bill

कुछ दिन पहले की ही बात है जब बॉलीवुड एक्‍टर राहुल बोस के 442 रुपए के 2 केलों पर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया गया था। अभी तो यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक और होटल अपने फूड आइटम्‍स के मेहंगे रेट्स के कारण चर्चा में आ गया है। यह होटल है मुंबई का ‘4 सीजन होटल’। जी हां, इस होटल में खाने पीने की चीजों के दाम आसमान की उंचाइयों को छूते हैं। यहां पर 1 डाइट कोक के दाम 260 रुपए हैं, जबकि अगर आप मार्केट से डाइट कोक लेते हैं तो अच्‍छे से अच्‍छे ब्रांड की डाइट कोक 100 रुपए तक आ जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: भूल से भी होटल रूम से न उठाएं ये 5 सामान

four seasons hotel in Mumbai

यह तो कुछ भी नहीं है, अगर आप इस होटल में मिलने वाले 2 उबले हुए अंडों के दाम के बारे में सुनेंगे तो आप हैरान ही रह जाएंगी। यहां पर 2 उबले हुए अंडों की कीमत 1700 रुपए है। जी हां, आपने सही सुना। हम आपसे कोई मजाक नहीं कर रहे बल्कि मुंबई के इस होटल में बुक ‘ऑल द क्‍वींस मेन’ के लेखक कार्तिक धर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस होटल का एक बिल शेयर किया है। इसमें साफ-साफ लिखा है कि 2 उबले अंडों का मूल्‍य 1700 रुपए है। गौरतलब हैं कि ‘4 सीजन होटल’ मुंबई का 5 स्‍टार होटल है।इस तरह दुनियाभर के इन महंगे होटलों में फ्री में रहने का मजा उठाइए

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको होटल के कमरे की ये सच्चाई पता है, ट्रैवेलिंग से पहले जान लें

Hotel Charges  Rupees For  Omelette

इस होटल का बिल राइटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘भाई आंदोलन करें क्‍या?’ वैसे बिल में आमलेट का मूल्‍य भी चौंका देने वाला है। इस होटल में आपको 2 आमलेट भी 1700 रुपए में ही मिलेंगे। वैसे यह बेहद हैरान कर देने वाली बात हैं कि जो उबले अंडे बाजार में आपको मात्र 10 रुपए में एक मिल जाते हैं वहीं इस होटल इनकी कीमत 1700 रुपए है।होटल में ठहरते समय सुरक्षा के लिए किन बातों का रखें ध्‍यान

गौरतलब हैं कि कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्‍टर राहुल बोस ने चंडीगढ़ के फाइव स्‍टार होटल जडब्‍लू मैरिऑट का बिल शेयर करते हुए बताया था कि यहां पर 2 केलों का मूल्‍य उनसे 442 रुपए वसूला गया। एक वीडियो और बिल ट्विटर पर शेयर करने के बाद आबकारी विभाग ने उस होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया था। फिलहाल ‘4 सीजन होटल’ ने लेखक कार्तिक धर की पोस्‍ट का कोई जवाब नहीं दिया है। अब देखना यह है कि इस होटल को अंडों की इतनी कीमत वसूलने पर क्‍या जुर्माना देना होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP